पटना : राज्य में कागजों पर चल रहे स्कूल-कॉलेजों की मान्यता समाप्त की जायेगी. सबसे पहले फर्जी कागजातों पर मान्यता हासिल करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने डिग्री बांटने वाले स्कूलों पर 15 दिनों में कार्रवाई की बात कही है. ऐसे संस्थानों की मान्यता 15 दिनों में समाप्त की जायेगी.य इन संस्थानों को बैन किया जायेगा और इसके बाद इसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
BREAKING NEWS
कागज पर बने स्कूल-कॉलेजों की मान्यता होगी समाप्त
पटना : राज्य में कागजों पर चल रहे स्कूल-कॉलेजों की मान्यता समाप्त की जायेगी. सबसे पहले फर्जी कागजातों पर मान्यता हासिल करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने डिग्री बांटने वाले स्कूलों पर 15 दिनों में कार्रवाई की बात कही है. ऐसे संस्थानों […]
ऐसे संस्थानों की जांच करायी जा रही है और इस पर कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यकाल में गलत तरीके से 208 इंटर कॉलेजों को मान्यता दी गयी. इसी प्रकार से माध्यमिक स्तर पर भी 225 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता दी गयी थी. परीक्षा समिति के द्वारा ऐसे संस्थानों की जांच करायी जा रही है. सरकार इन संस्थानों की जांच रिपोर्ट मंगा कर कार्रवाई करेगी. किसी भी स्थिति में दोषी संस्थानों को नहीं बख्शा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement