फुलवारीशरीफ : मसौढ़ी के बाल विकास निकेतन छात्रवास से 2009 में लापता हुआ सुधीर शुक्रवार को जानीपुर थाना के नगावां गांव में मिला. वहीं, जानीपुर के सोरमपुर निवासी ललन राय का दावा है कि यह लडका मेरा ही है. जब ललन का परिवार नगावां गांव के अनिल साव के घर लड़के को लाने गया, तो लड़का नहीं सौंपा और तीखी नोक- झोंक भी हुई. यह मामला जानीपुर थाना आ गया . अब पुलिस सभी बिंदुओ पर छानबीन कर रही है.
Advertisement
जानीपुर में मिला सात साल से गायब लड़का
फुलवारीशरीफ : मसौढ़ी के बाल विकास निकेतन छात्रवास से 2009 में लापता हुआ सुधीर शुक्रवार को जानीपुर थाना के नगावां गांव में मिला. वहीं, जानीपुर के सोरमपुर निवासी ललन राय का दावा है कि यह लडका मेरा ही है. जब ललन का परिवार नगावां गांव के अनिल साव के घर लड़के को लाने गया, तो […]
सोरमपुर निवासी किसान ललन राय का दावा है कि मैंने अपने बेटे सुधीर कुमार को 2009 में अच्छी शिक्षा के लिए मसौढ़ी के बाल विकास निकेतन में डाला था. उसी स्कूल के छात्रवास में वह रहता था . 2009 में ही वह होस्टल से गायब हो गया था. इसकी जानकारी स्थानीय थाने में देते हुए मामला दर्ज कराया था .
इधर, नगवां निवासी अनिल साव का कहना है कि पांच वर्ष पूर्व फुलवारीशरीफ की सड़क पर यह बच्चा उन्हें लावारिस हालत में मिला था, तबसे सुधीर उनके पास ही रहता है और बाकरगंज में सोने-चांदी की दुकान में मेरे साथ काम करता है . थानेदार चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मसौढी थाने से संपर्क किया गया और सारी जानकारी मसौढ़ी थाने को दे दी गयी है. मसौढ़ी थाना के सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल लड़का थाने में है .
2009 में मसौढ़ी के बाल विकास निकेतन के छात्रवास से गायब हुआ था सुधीर
2009 में मसौढ़ी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज
एक परिवार का दावा यह मेरा लड़का है
वैवाहिक रिश्तों के अंतर्द्वंद का दिखाया गया एक आइना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement