35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी की खरीद के लिए पांच करोड़ जारी

पटना : राज्य के सभी 40 पुलिस जिलों और 4 रेल जिलों में मौजूद 1056 थानों के हाजत और कार्यालय कक्षों में सीसीटीवी लगाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 282 करोड़ 26 लाख रुपये का आवंटन रखा है. इसके तहत पहले चरण में सीसीटीवी लगाने के लिए गृह […]

पटना : राज्य के सभी 40 पुलिस जिलों और 4 रेल जिलों में मौजूद 1056 थानों के हाजत और कार्यालय कक्षों में सीसीटीवी लगाने की पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 282 करोड़ 26 लाख रुपये का आवंटन रखा है. इसके तहत पहले चरण में सीसीटीवी लगाने के लिए गृह विभाग ने पांच करोड़ रुपये जारी कर दिया है. अन्य चरणों में बचे हुए रुपये जारी किये जायेंगे. पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिये तैयार प्रस्ताव में यह भी एक महत्वपूर्ण अवयव है.
सभी कैमरे बेल्ट्राॅन की तरफ से तैयार डीपीआर के अनुसार ही लगाये जायेंगे. पहले चरण में मुख्य रूप से कैमरे और इससे जुड़े सिस्टम की खरीद की जायेगी. दूसरे चरण में जिला स्तरीय मॉनीटरिंग नेटवर्क तैयार करने से संबंधित सामान की खरीद की जायेगी. इन कैमरों की खरीद करके इससे संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र तीन माह के अंदर प्रस्तुत किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें