Advertisement
165 बोतल शराब के साथ आठ गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ .परसा बाजार थाना क्षेत्र के छतना मोड़ धन्नुचक स्थित एक स्कूल के समीप परती जमीन में बनी बाउंड्री के अंदर एक कमरे से अंगरेजी शराब की 102 बोतलें बरामद की गयीं. पुलिस टीम ने मौके से रामफल सहनी ग्राम फतुहा व रामबली प्रसाद ग्राम नगरनौसा, नालंदा को किया गिरप्तार है. आल्टो कार के साथ […]
फुलवारीशरीफ .परसा बाजार थाना क्षेत्र के छतना मोड़ धन्नुचक स्थित एक स्कूल के समीप परती जमीन में बनी बाउंड्री के अंदर एक कमरे से अंगरेजी शराब की 102 बोतलें बरामद की गयीं. पुलिस टीम ने मौके से रामफल सहनी ग्राम फतुहा व रामबली प्रसाद ग्राम नगरनौसा, नालंदा को किया गिरप्तार है.
आल्टो कार के साथ 63 बोतल अंगरेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार : बाढ़. एनटीपीसी पुलिस द्वारा एनएच पर की जा रही वाहन जांच के दौरान आल्टो कार लेकर चालक भागने लगा, पर पुलिस ने उसे सहनौरा ग्रामीण पथ पर पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान उसमें रखी गयीं 63 बोतलें अंगरेजी शराब बरामद की गयीं. मौके पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शराब ट्रेन के जरिये झारखंड से लायी गयी थी. शराब को लेमुआवाद हाल्ट के पास उतारा गया था. इसके बाद कार में लेकर आरोपित बाढ़ जा रहे थे.
इस संबंध में दोनों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज किया गया हैअंगरेजी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार : मोकामा. मोलदियार टोला स्थित महावीर स्थान के पास से अंगरेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार मोकामा के रहनेवाले है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में छापेमारी की. जहां पुलिस ने कई बोतलें अंगरेजी शराब के बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement