पटना : मौसम विभाग ने बिहार के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जतायी है. पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के उत्तर-पश्चिमी इलाके पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान और सारण जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
बिहार के उत्तर-पूर्वी इलाकों सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा जिलों में भी अगले तीन दिनों के दौरान भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि बिहार के उत्तर-मध्य इलाके सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और शिवहर में आगामी 30 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं जतायी है. ऐसी संभावना जतायी है कि यह भारी बारिश 75 मिमी तक हो सकती है.