Advertisement
संसाधन अधूरे, वास्तुविदों को मिली अधूरी जानकारी
पटना : इ-म्युनिसिपैलिटी के लांच होने के छह दिन बाद भी केवल 14 ऑनलाइन नक्शे के आवेदन आये हैं. वहीं, 49 लोगों ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया है. हालांकि नगर निगम ने अभी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. वहीं, निगम में पहले से ऑफलाइन जमा लगभग 60 आवेदनों […]
पटना : इ-म्युनिसिपैलिटी के लांच होने के छह दिन बाद भी केवल 14 ऑनलाइन नक्शे के आवेदन आये हैं. वहीं, 49 लोगों ने जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया है. हालांकि नगर निगम ने अभी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.
वहीं, निगम में पहले से ऑफलाइन जमा लगभग 60 आवेदनों को ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है. दरअसल, निगम के पास संसाधनों का अभाव है. इसके अलावा प्रशिक्षण देने के बावजूद अब तक निगम से अनुबंधित वास्तुविद नयी वेबसाइट को लेकर फ्रेंडली नहीं हो पाये हैं.
इस कारण नक्शा के आवेदन अपलोड करने में परेशानी हो रही है.एक अगस्त से ऑनलाइन प्रक्रिया में आयेगी तेजी : नगर निगम ने जिन चार सुविधाओं को आॅनलाइन शुरू किया है, उसको अभी आॅफलाइन भी जारी रखा है. नक्शा आवेदन, आरटीआइ, जन्म-मृत्यु और होल्डिंग टैक्स जमा करने की आॅनलाइन और आॅफलाइन प्रक्रिया दोनों है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह के अनुसार ये दोनों प्रक्रियाएं 31 जुलाई तक रहेंगी. इसके बाद पूरी प्रक्रिया एक अगस्त से केवल ऑनलाइन ही रहेगी. एेसे में काम में तेजी आयेगी.
ऑनलाइन आवेदन
नक्शा 14
जन्म प्रमाण पत्र 49
मृत्यु प्रमाण पत्र शुरू नहीं
होल्डिंग टैक्स जमा 45
आरटीआइ 14
काम में आयेगी तेजी
निगम में सुविधाओं की कमी है. वहीं, इ-म्युनिसिपैलिटी साइट भी नया है. इसलिए प्रक्रिया अभी कुछ स्लो है. जैसे ही संसाधन बढ़ जायेंगे और समय बीतेगा, काम में तेजी आयेगी. निगम से अनुबंधित वास्तुविदों को अभी प्रशिक्षण की आवश्यकता है.
– सुशील, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर, इ-म्युनिसिपैलिटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement