पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में रुक-रुक कर बारिश के कारण आज तापमान खुशनुमा रहा. यहां मौसम विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पटना और गया में आकाश में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होगी.
पटना और गया में जहां आज नाममात्र बारिश हुई वहीं भागलपुर जिले में 1.2 मिमी और पूर्णिया में 20.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 32.2, 31.8, 33.6 और 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पड़ोसी देश नेपाल की कई नदियां बिहार होकर गुजरती हैं, वहां भारी बारिश होने के कारण बिहार के कोसी प्रक्षेत्र में कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. कोसी के इन बाढ़ प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है.