Advertisement
यूपी चुनाव देश का चुनाव साबित होगा : दीपंकर
पटना : उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव ‘देश का चुनाव’ साबित होगा. यूपी में बिहार की ही तरह भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए वाम-दल एक हो कर लड़ेंगे. यूपी इलेक्शन को ले कर वाम एकता के मुद्दे पर सभी वाम दलों का शीघ्र ही बैठक होगी. मंगलवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव […]
पटना : उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव ‘देश का चुनाव’ साबित होगा. यूपी में बिहार की ही तरह भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए वाम-दल एक हो कर लड़ेंगे. यूपी इलेक्शन को ले कर वाम एकता के मुद्दे पर सभी वाम दलों का शीघ्र ही बैठक होगी. मंगलवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर भाकपा-माले सक्रिय है.
जहां-तक महागंठबंधन का सवाल है, यूपी चुनाव में उसकी क्या भूमिका होगी, उस पर हम नजर रख रहें हैं. उन्होंने कहा कि 29 जुलाई से शुरू होने जा रहे बिहार विधानसभा के सत्र में माले के विधायक जनता के मुद्दों पर मुखर रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा, राजद और जदयू जैसी पार्टियां चाहती हैं कि पंचायतों को लूट व भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया जाये. पंचायतों को उनके वास्तविक अधिकारों से काटकर इनकी चाल है कि उसे केवल सरकार के कार्यक्रमों को लागू करने वाली एजेंसी बना दी जाए.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित अत्याचार की घटना से बिहार सरकार की साख को जबरदस्त बट्टा लगा है. बिहार में जिस तरह अपराध और भ्रष्टाचार बढ़े हैं, उससे सामाजिक न्याय और सुशासन का दावा करने वालों की पोल खुल गयी है. संवाददाता सम्मेलन में माले के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement