Advertisement
सिर्फ कंकड़बाग में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन
बांकीपुर फेल, पटना सिटी में किसी ने नहीं डाला टेंडर पटना : लगातार तीसरी बार नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना फेल हो रही है. निगम के लाख प्रयास के बावजूद योजना का टेंडर फेल हो गया. हालांकि, इस बार निविदा निकालने से पहले नगर आयुक्त ने दो बार संवेदकों के साथ बैठक […]
बांकीपुर फेल, पटना सिटी में किसी ने नहीं डाला टेंडर
पटना : लगातार तीसरी बार नगर निगम में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की योजना फेल हो रही है. निगम के लाख प्रयास के बावजूद योजना का टेंडर फेल हो गया. हालांकि, इस बार निविदा निकालने से पहले नगर आयुक्त ने दो बार संवेदकों के साथ बैठक भी की थी. डोर-टू-डोर निविदा के नियम में कुछ मानकों को कम भी किया गया था.
इसके बाद भी निगम चारों अंचलों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन शुरू नहीं कर पायेगा. मंगलवार को अपर नगर आयुक्त स्थापना के निर्देशन में मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में निविदा अोपन करने के साथ कई निर्णय लिये गये.
मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बांकीपुर अंचल में मात्र एक ही निविदा पड़ी थी. इस कारण वहां निगम का प्रयास असफल हो गया. इसके अलावा पटना सिटी अंचल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए कोई निविदा ही नहीं आयी. केवल कंकड़बाग और नूतन राजधानी अंचल के कुछ वार्डों में निविदा सफलहुई है.
कंकड़बाग अंचल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए दो कंपनियों ने निविदा डाली है. निगम के मुख्य अभियंता के अनुसार इसका अब फाइनेंसियल बिड ओपन किया जायेगा. इसके बाद कम राशि वाली कंपनी को काम की जिम्मेवारी दी जायेगी. वहीं, नूतन राजधानी अंचल के वार्ड संख्या 7, 8,15, 16, 19, 21, 22 और 35 में निविदा सफल हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement