Advertisement
लगाये जायेंगे ऑक्सीजन युक्त पौधे
पटना. शहर की हवा को शुद्ध किया जायेगा. इसके लिए पर्यावरण व वन विभाग की ओर से वैसे पौधे लगाये जायेंगे, जिससे लोगों को अधिक-से-अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके, ताकि लोग खुद को तरोताजा महसूस कर सकें. इसके लिए राजधानी के अलावा दूर-दराज के इलाकों में पीपल व नीम के पौधे लगाये जायेंगे. साथ […]
पटना. शहर की हवा को शुद्ध किया जायेगा. इसके लिए पर्यावरण व वन विभाग की ओर से वैसे पौधे लगाये जायेंगे, जिससे लोगों को अधिक-से-अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके, ताकि लोग खुद को तरोताजा महसूस कर सकें. इसके लिए राजधानी के अलावा दूर-दराज के इलाकों में पीपल व नीम के पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही पार्कों के किनारे भी पौधों को लगाया जायेगा.
पटना जिले में लगभग 12 हजार पौधे लगाये जाने हैं. इसके अलावा सेंसवेरिया नामक पौधे भी पार्कों में लगाये जाने हैं. वर्तमान में ये पौधे मुख्यमंत्री आवास और इको पार्क में लगाये गये हैं. इसमें ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है. ये पौधे विशेष रूप से हैदराबाद से मंगाये गये हैं.
कम तापमान में होते हैं ये पौधे सेंसवेरिया नामक पौधा हरे पत्तों के बीच सफेद रंग की पत्ती और छोटी केसरिया रंग की फूल भी खिलते हैं. इसे गमलों में भी उगाया जा सकता है. इको पार्क में सात से अाठ पौधे सेंसवेरिया के लगाये गये हैं. सेंसवेरिया के लिए अनुकूल तापमान 20 से 30 डिग्री तक है.
ऐसे में गरमी के दिनों में पौधे को विशेष रखरखाव की जरूरत पड़ती हैं. इको पार्क में कुल 3370 पौधे लगाये जाने हैं. इनमें नेरियम, टेकोमो, इग्जोरा आदि पौधों के साथ-साथ पीपल और नीम भी लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement