27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में बारिश से बिहार के आठ जिलों में बाढ़ का खतरा

1324 गावों के पांच लाख लोग झेल रहे हैं बाढ़ की परेशानी पटना : नेपाल की तराई क्षेत्र में भारी बारिश से उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. राज्य के आठ जिलों में बाढ़ की स्थित भयवाह है. महानंदा, बखरा, कनकई, परमार एवं कोसी नदियों का पानी पूर्णिया, […]

1324 गावों के पांच लाख लोग झेल रहे हैं बाढ़ की परेशानी
पटना : नेपाल की तराई क्षेत्र में भारी बारिश से उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. राज्य के आठ जिलों में बाढ़ की स्थित भयवाह है. महानंदा, बखरा, कनकई, परमार एवं कोसी नदियों का पानी पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार और सुपौल में घुस गया है. इससे पांच लाख लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 34 प्रखंडों 1324 गांव के लगभग पांच लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. राहत और बचाव के लिए 338 सरकारी देशी नाव और 203 निजी नाव चलाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक 96235 लोगों को बाढ़ की पानी से बाहर निकाला गया है. ऐसे लोगों को राहत देने के लिए 194 राहत कैंप चल रहा है. शिविरों में 52166 लोगों को रखा गया है.
इनकी मदद के लिए 46 मेडिकल टीम और पशुओं के इलाज के लिए 12 शिविर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और दीदारगंज, पटना में एनडीआरएफ की एक–एक टीम काम कर रही है. वहीं खगड़िया, सीतामढ़ी, पूर्णियां, भागलपुर, मधुबनी, मधेपुरा में एसडीआरएफ की एक–एक टीम काम कर रहा है.
महानंदा, कोसी व बागमती खतरे के निशान से ऊपर
पटना. नदियों का उफान थमने का नाम नहीं ले रहा है़ मंगलवार को दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और मुंगेर में बारिश नहीं हुई, फिर भी नदियों के जल स्तर में उफान नहीं थमा.
महानंदा, कोसी व बागमती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिहार से सटे नेपाल के सीमा क्षेत्र में आज भी झमाझम बारिश हुई. बिहार से सटे नेपाल के सिमरा, धरान, जनकपुर, धनकुट्टा और ओखला डुंगा में आज 135 से 182 मिली मीटर बारिश हुई. नेपाल की बारिश का असर बिहार की नदियों पर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें