Advertisement
8,439 पंचायतों में चलेगी चकधूम योजना
स्कूली बच्चों के लिए लगने वाले कैंप में लगाये जायेंगे साक्षरताकर्मी और टोला सेवक पटना : राज्य के सभी 8439 पंचायतों में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए चक-धूम योजना की शुरुआत अगले साल से होगी. इसमें सभी पंचायतों में तीन दिनों का कैंप लगेगा और बच्चों को पढ़ाई से इतर अन्य एक्टीविटी की जानकारी […]
स्कूली बच्चों के लिए लगने वाले कैंप में लगाये जायेंगे साक्षरताकर्मी और टोला सेवक
पटना : राज्य के सभी 8439 पंचायतों में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए चक-धूम योजना की शुरुआत अगले साल से होगी. इसमें सभी पंचायतों में तीन दिनों का कैंप लगेगा और बच्चों को पढ़ाई से इतर अन्य एक्टीविटी की जानकारी दी जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस साल 567 पंचायतों में इसकी शुरुआत की गयी थी, जहां तीन दिनों का कैंप लगाया गया था.
शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित इस कैंप का परिणाम बेहतर रहा और बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसलिए विभाग ने अगले साल से सभी पंचायतों में इसे शुरू करने का निर्णय लिया है. नि:शुल्क लगने वाले इस कैंप में बच्चों को छह कॉर्नर (विषयों) के बारे में बताया जायेगा. बच्चों को कबाड़ का उपयोग करने और उससे कई प्रकार की वस्तुओं का निर्माण करने की जानकारी दी जायेगी.
पहले दिन ही अक्षर चित्र व अंगुठा चित्र की भी पहचान करायी जायेगी. दूसरे दिन नेचर ऑफ जेनरेशन के बारे में और साइंस इन मिड डे मील किचेन की भी जानकारी दी जायेगी.
कैसे मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान कैसे साइंस का उपयोग करते हैं, इसके बारे में बताया जायेगा. कैंप के अंतिम दिन बच्चों की बाल सभा होगी और बच्चे एक-एक स्टोरी भी कहेंगे. स्कूली बच्चों के लिए लगने वाले कैंप में साक्षरता कर्मी और जन शिक्षा निदेशालय की ओर से टोला सेवक व तालिमी मरकज के शिक्षा सेवी ट्रेनर के रूप में रहेंगे. इसके लिए उन्हें पहले मुख्यालय स्तर पर फिर जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जायेगी.
तीन दिनों के कैंप में होंगे छह कॉर्नर
पहले दिन : कबाड़ का उपयोग और अक्षर चित्र-अंगुठा चित्र, दूसरे दिन : नेचर ऑफ जेनरेशन और साइंस इन मिड डे मील
तीसरे दिन : बाल सभा और स्टोरी टेलिंग बाय स्टूडेंट
पंचायत स्तर पर कैंप लगाये जायेंगे
पायलट प्रोजेक्ट के तहत चकधूम योजना इस साल 567 पंचायतों में शुरू की गयी थी. इसकी सफलता को देखते हुए अगले साल से सभी पंचायतों में इसकी शुरुआत की जायेगी. पंचायत स्तर पर कैंप लगाये जायेंगे और बच्चों को पाठ्य पुस्तक से इतर अन्य जानकारियां दी जायेगी.
मो. गालिब, सहायक निदेशक, जनशिक्षा निदेशालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement