गुरुवार तक ही बैंकों में लेन-देन होगा. हड़ताल से बैंकों को बिहार में दस से 12 हजार करोड़ का नुकसान होगा. बैंकों में कामकाज एक अगस्त से शुरू होगा. प्रस्तावित हड़ताल में बिहार के 38 हजार बैंककर्मी व अधिकारी शामिल होंगे.
ज्ञात हो कि इस माह 12-13 जुलाई को बैंकों की प्रस्तावित हड़ताल एसबीआइ की याचिका दायर होने के बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने 11 जुलाई को रोक लगा दी थी. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को कम-से-कम एटीएम से नकद निकालने में परेशानी न हो, इसके लिए बैंक का प्रयास होगा कि एटीएम में हड़ताल पर जाने से पूर्व तक पैसा रखा जाये.