28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से बंद है डायलिसिस यूनिट

पटना: पीएमसीएच प्रशासन भी गजब का लापरवाह है. पानी के टूटे पाइप की वजह से अस्पताल में भरती एक दर्जन से अधिक मरीजों की जान पर बन आयी है, लेकिन उनको इसकी चिंता तक नहीं. पिछले चार दिनों से पीएमसीएच के किडनी विभाग में पानी की सप्लाइ रुक जाने से डायलिसिस मशीन ठप है. इसके […]

पटना: पीएमसीएच प्रशासन भी गजब का लापरवाह है. पानी के टूटे पाइप की वजह से अस्पताल में भरती एक दर्जन से अधिक मरीजों की जान पर बन आयी है, लेकिन उनको इसकी चिंता तक नहीं. पिछले चार दिनों से पीएमसीएच के किडनी विभाग में पानी की सप्लाइ रुक जाने से डायलिसिस मशीन ठप है.

इसके कारण चार दिनों में करीब 180 मरीजों का डायलिसिस नहीं हो सका है. इनमें से 13 की हालत गंभीर होने पर उनको इमरजेंसी व मेडिकल आइसीयू में भरती कराया गया है, वहीं सात पीएमसीएच छोड़ दूसरे अस्पताल में इलाज कराने चले गये हैं. इसकी जानकारी संबंधित विभागाध्यक्ष और जिम्मेवार अधिकारियों को भी है, लेकिन इसे दुरुस्त करने की दिशा में कोई भी पहल नहीं कर रहा है.

चार दिनों में भी ठीक नहीं हो सका पाइप : विभागीय सूत्रों की मानें, तो विभाग में पानी की सप्लाइ का पाइप टूट जाने और डायलिसिस मशीन का पंप खराब हो जाने के कारण यह समस्या बनी हुई है. पीएमसीएच में डायलिसिस सुविधा नि:शुल्क होने की वजह से रोजाना 40 से 50 ऐसे मरीज आते हैं, जबकि प्राइवेट में इसके एवज में प्रति मरीज तीन हजार रुपये लगते हैं. चार दिनों के बाद भी छोटी-सी गड़बड़ी का ठीक नहीं होना पीएमसीएच प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है.
13 मरीजों की हालत खराब : पिछले चार दिनों में करीब 180 मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं. इनमें से एक भी मरीज का डायलिसिस नहीं हो पाया. 180 में से 13 ऐसे मरीज हैं, जिनकी किडनी में काफी खराबी आ गयी हैं. इमरजेंसी में भरती करा दिया गया है. इन मरीजों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. यही वजह है कि इमरजेंसी में भरती होकर भी ये लोग डायलिसिस मशीन के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या कहते हैं मरीज
मेरे पिता जी की एक किडनी खराब हो चुकी है. डॉक्टर ने डायलिसिस कराने को कहा. लेकिन, यहां यूनिट ही बंद है.
मनोज कुमार, मरीज का बेटा
मेरे भाई की बायीं किडनी खराब होने के बाद इनको दो महीने से पीएमसीएच में डायलिसिस कराया जा रहा है. उन्हें इमरजेंसी में भरती कराया गया है.
रजनीश विश्वकर्मा, मरीज का भाई
क्या कहते हैं अधिकारी
मशीन दुरुस्त करने के लिए तकनीशियन को पत्र भेज दिया गया है. रविवार को छुट्टी होने के कारण मशीन सही नहीं हो पायी. मशीन में क्या खराबी है, इसे तकनीशियन ही बतायेगा और ठीक करेगा. लेकिन, सोमवार को इसे ठीक करा लिया जायेगा.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें