36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 किलो चांदी बरामद

सफलता. मथुरा सपा जिलाध्यक्ष के चाचा की गाड़ी से बरामदगी पटना के बाकरगंज से आगरा ले जाया जा रहा चांदी गाड़ी की सीट के नीचे बने बॉक्स में छुपा कर रखा गया था. पटना : उत्तर प्रदेश के मथुरा के सपा जिलाध्यक्ष के चाचा को चांदी तस्करी में पटना में पुलिस ने 300 किलो चांदी […]

सफलता. मथुरा सपा जिलाध्यक्ष के चाचा की गाड़ी से बरामदगी
पटना के बाकरगंज से आगरा ले जाया जा रहा चांदी गाड़ी की सीट के नीचे बने बॉक्स में छुपा कर रखा गया था.
पटना : उत्तर प्रदेश के मथुरा के सपा जिलाध्यक्ष के चाचा को चांदी तस्करी में पटना में पुलिस ने 300 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह पटना के ज्वेलरी मार्केट बाकरगंज से तस्करी की चांदी लेकर चारपहिये गाड़ी से अपने गैंग के साथ आगरा जा रहा था. उसे दानापुर के तकियापर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो सीट के नीचे बने लोहे के बॉक्स में चांदी के बिस्कुट बरामद हुए. बरामद चांदी तीन क्विंटल बतायी जा रही है. कुल पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उनके पास से ऑर्म्स भी मिले हैं. गाड़ी कानपुर देहात की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं.
बताया जाता है कि दानापुर पुलिस को कहीं से भनक लगी थी कि चारपहिये गाड़ी में चांदी ले जायी जा रही है. वह फोर्स के साथ तकियापर वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान शनिवार की दोपहर यूपी का नंबर देख कर एक चारपहिया गाड़ी को रोका गया. गाड़ी नंबर यूपी 77- एल-5571 की जब तलाशी ली गयी, तो सीट के नीचे बने लोहे के बॉक्स की जानकारी हुई. उसे खोल कर देखा गया, तो उसमें चांदी के बिस्कुट मिले. इसके बाद तीन क्विंटल चांदी गाड़ी से निकाली गयी. गाड़ी पर सपा का झंडा लगा था. पूछताछ में पता चला कि सपा जिलाध्यक्ष मथुरा का चाचा इस गाड़ी को लेकर पटना आया था. एसएसपी ने दानापुर एसएचओ रंजीत कुमार को पुरस्कृत किया है.
ये हुए गिरफ्तार : महेश चंद्र शर्मा शाहिद नगर, आगरा का रहनेवाला है. इसके अलावा लक्ष्मीकांत दीक्षित, नीतीश कुमार, गजेंद्र कुमार, घनश्याम कुमार जनौरा पकड़े गये हैं. ये सब भी आगरा के रहनेवाले हैं. उनके पास से चांदी के अलावा आठ मोबाइल फोन, एक चाकू, एक पिस्टल, नौ मैगजीन भी बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें