Advertisement
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की मॉनीटरिंग करेगा हे ग्रुप
पटना : मुख्यमंत्री के ड्रीम कार्यक्रम सात निश्चय को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय हे ग्रुप को कंसलटेंसी का काम दिया गया है. यह ग्रुप मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारी को सलाह देगी. रोजगार और मानव संसाधन के क्षेत्र में महारत हासिल इस कंपनी […]
पटना : मुख्यमंत्री के ड्रीम कार्यक्रम सात निश्चय को पूरा करने के लिए विश्वस्तरीय हे ग्रुप को कंसलटेंसी का काम दिया गया है. यह ग्रुप मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के सभी विभागों के अधिकारी को सलाह देगी.
रोजगार और मानव संसाधन के क्षेत्र में महारत हासिल इस कंपनी द्वारा राज्य सरकार के सभी विभागों के सहयोग, सुझाव और अनुभव से मुख्यमंत्री के सात निश्चय को चार साल में पूरा करेगा. कैबिनेट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस कंसलटेंसी कंपनी को मदद के लिए सरकार के सभी विभागों में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन किया जायेगा. यह यूनिट संबंधित विभाग के प्रधान सचिव के मातहत काम करेगा. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव और बिहार विकास मिशन के सदस्य सचिव ब्रजेश मेहराेत्रा ने कहा है कि विभागों में गठित इस यूनिट का काम सरकार के सात निश्चय को पूरा करने में सहयोग और सलाह देना होगा. यह यूनिट विभागों में गठित यूनिट के माध्यम से मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने के लिए तकनीकी सहयोग भी करेगा.
मेहरोत्रा ने बताया है कि हे ग्रुप दुनिया के स्तर पर मानव संसाधन के सदुपयोग के मामले में बड़ी कंपनी है. यह कंपनी मुख्यमंत्री के सात निश्चय को पूरा करने के लिए सरकार को संगठनात्मक संरचना और मानव संसाधन की नीति बनायेगा. यह ग्रुप सभी विभागों के साथ मिल कर काम करेगा. सभी विभाग इस कंसलटेंसी ग्रुप को अनुभव, तकनीकी जानकारी और सात निश्चयों के पूरा करने में आ रही चुनौती की जानकारी देगा.
सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिवों से कहा गया है कि सात निश्चय और सुशासन के कार्यक्रम को चार साल के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित विभाग की समझ, मुख्य काम और दायित्व और आने वाले एक -दो साल में चुनौती क्या होगी ? इससे निबटने के लिए विभाग की योजना क्या है?
कौन है यह हे ग्रुप
हे ग्रुप चर्चित कंसलटेंसी कंपनी है. अमेरिका की फिलाडेल्फिया, पेनसिल्वैनिया की इस कंपनी को मानव संसाधन, रोजगार सृजन आदि के क्षेत्र में महारत हासिल है. 1943 में गठित इस कंपनी में कंसलटेंसी के क्षेत्र में काम करने के लिए चार हजार कर्मचारी काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement