27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी राज्यों में हो किन्नर महोत्सव : शिवचंद्र राम

पटना : सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों में ‘किन्नर-महोत्सव’ हों. उक्त मांग युवा कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने की. कोलकाता में दो दिन पहले हुई पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की बैठक में महोत्सव आयोजन की मांग उन्होंने पूरजोर ढंग से उठायी. बैठक से लौटने के बाद शुक्रवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन […]

पटना : सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों में ‘किन्नर-महोत्सव’ हों. उक्त मांग युवा कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने की. कोलकाता में दो दिन पहले हुई पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की बैठक में महोत्सव आयोजन की मांग उन्होंने पूरजोर ढंग से उठायी. बैठक से लौटने के बाद शुक्रवार को उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है.
जिसने ‘किन्नर महोत्सव’ का आयोजन किया है. सांस्कृतिक केंद्र की बैठक में नौ राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से ‘किन्नर महोत्सव’ का आयोजन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बिहार में कला-संस्कृति विभाग ‘बिन-सपेरा महोत्सव’ का भी अगले वर्ष से आयोजन करेगा. ‘बिन-सपेरा महोत्सव’ सिर्फ पटना में नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी होगा. पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की बैठक में भी उन्होंने इसके आयोजन का प्रस्ताव दिया है.
कला-संस्कृति मंत्री ने बताया कि विभाग को बड़ी सफलता मिली है. अब केंद्र द्वारा बिहार के आदिवासी, संथाल, मुंडा, सबर, माल पहाड़िया, सौर पहाड़िया, उड़ांव और खरवार आदि जनजातीय संगीत-नृत्य के कार्यक्रम करायेगा. सिर्फ कार्यक्रम ही नहीं होंगे, वल्कि इस पर कार्यशालाएं भी केंद्र आयोजित करायेगा.
उन्होंने बताया कि बच्चों को पुन: कविता से जोड़ने के लिए बिहार में विशेष कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने मिथिला और मंजूषा चित्रकला की सभी राज्यों में प्रदर्शनी लगाने की सिफारिश की है. बैठक में गांवों में रंगमंच को बढ़ावा देने समेत कई निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें