35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण ने रोका रास्ता, आठ महीने से ज्यादा बनी रहेगी परेशानी

पटना : शहर में चल रहे निर्माण कार्यों ने ट्रैफिक की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग से सड़कें संकरी हो गयी हैं. गाड़ियां इन रूटों पर रेंग रही हैं. ऑफिस टाइमिंग में रोज यहां जाम लगता है. यह स्थिति अगले आठ महीने से पहले नहीं सुधरने वाली है, क्योंकि अधिकतर पुल निर्माण के प्रोजेक्ट […]

पटना : शहर में चल रहे निर्माण कार्यों ने ट्रैफिक की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग से सड़कें संकरी हो गयी हैं. गाड़ियां इन रूटों पर रेंग रही हैं. ऑफिस टाइमिंग में रोज यहां जाम लगता है. यह स्थिति अगले आठ महीने से पहले नहीं सुधरने वाली है, क्योंकि अधिकतर पुल निर्माण के प्रोजेक्ट मार्च 2017 में पूरे होंगे. कई प्रोजेक्ट नवंबर 2018 में पूरे होने हैं. ट्रैफिक एसपी- प्राणतोष दास ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों से बात हुई है. उनसे अनावश्यक बैरिकेडिंग को हटाने को कहा गया है.
आर ब्लॉक से जीपीओ
इस रूट में नये पुल का निर्माण किया जा रहा है, जो ऑर ब्लॉक को मीठापुर फ्लाइओवर से जोड़ेगा. सड़क की अधिकतम चौड़ाई पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. यहां रोज भीषण जाम की स्थिति बनती है.
कितना काम: फिलहाल पाइलिंग का काम चल रहा है, जो लगभग तीन महीने तक चलेगी. इसके बाद बैरिकेडिंग की चौड़ाई कम की जायेगी.
कब तक परेशानी : ट्रैफिक की परेशानी नवंबर 2018 तक रहेगी. सब-स्ट्रक्चर के बाद स्लैब लगाने का काम होगा.
जीपीओ से स्टेशन
इस रूट में मीठापुर फ्लाइओवर को चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर से जोड़ने का काम चल रहा है. लाखों की भीड़, बैरिकेडिंग, अतिक्रमण, बेतरतीब ऑटो और ट्रैफिक पुलिसिंग की लचर व्यवस्था से दिन भर जाम रहता है.
कितना काम: सब-स्ट्रक्चर का काम लगभग पूरा हो चुका है. स्टेशन चौराहा पर पाइलिंग का काम चल रहा है.
कब तक परेशानी : इसे मार्च 2017 तक पूरा करने की योजना है. न्यू मार्केट के पास स्लैब का काम पूरा होने के बाद बैरिकेडिंग हटेगी.
वीरचंद पटेल पथ
इस रूट पर आर ब्लॉक से इनकम टैक्स गोलंबर तक फ्लाइओवर का निर्माण होगा. पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है. रवींद्र भवन के सामने बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सड़क की अधिकतम चौड़ाई प्रभावित हुई है.कितना काम : अभी काम शुरू ही हुआ है. काम लंबा चलना है. पाइलिंग के बाद पिलर निर्माण कार्य शुरू होंगे.
कब तक परेशानी : परेशानी दिसंबर 2018 तक रहेगी. जैसे-जैसे काम पूरा होगा, निर्माण कार्य को इनकम टैक्स की तरह बढ़ाया जायेगा.
दरोगा प्रसाद राय पथ
इस रूट में लोहिया पथ चक्र का निर्माण किया जा रहा है. हड़ताली मोड़ से वीरचंद पटेल पथ की ओर जोड़ने वाले लेन को ब्लॉक कर दिया गया है.कितना काम : फिलहाल पाइलिंग का काम चल रहा है. एक लेन ब्लॉक कर दिया गया है.
कब तक परेशानी : निर्माण कार्यों के कारण परेशानी दिसंबर 2017 तक रहेगी. अगले दो से तीन महीने में बैरिकेडिंग की चौड़ाई कम की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें