Advertisement
सोने की तैयारी में थे यात्री, तभी पथराव, आगजनी
हादसे के बाद उपद्रव. ट्रेन में घुस कर यात्रियों से मारपीट, महिलाओं व लड़कियों को भी नहीं बख्शा, ट्रेन से बाहर फेंका पटना : साउथ बिहार ट्रेन राजेंद्र नगर से साढ़े आठ बजे रात में खुली. कई लोग ट्रेन में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया. […]
हादसे के बाद उपद्रव. ट्रेन में घुस कर यात्रियों से मारपीट, महिलाओं व लड़कियों को भी नहीं बख्शा, ट्रेन से बाहर फेंका
पटना : साउथ बिहार ट्रेन राजेंद्र नगर से साढ़े आठ बजे रात में खुली. कई लोग ट्रेन में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया. लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ.
छात्रों का हुजूम ट्रेन में घुसने लगा. कुछ यात्रियों ने पूछा- क्या हुआ, तो उसे ट्रेन से उतरने को कहा और यह भी कहा गया कि ट्रेन में रहोगे, तो सब मारे जाओगे. तभी अचानक से ट्रेन में भगदड़ हो गयी. ट्रेन रुकी लोग अपने बच्चों व सामान को लेकर भागने लगे. यह घटना साढ़े नौ के बाद की है और ट्रेन धनुष पुल से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी, जहां तक छात्र आकर यात्रियों को पीट रहे थे. ट्रेन में हुई इस घटना के दौरान घंटों रेल पुलिस घटना स्थल से गायब रही. बस यात्री भगवान भरोसे रहे. साढ़े दस बजे दोबारा से तीन छात्र एसी बोगी में जाकर यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे.
महिलाओं व लड़कियों तक पर हाथ उठाने से नहीं चूके. हालात ऐसे थे कि उन छात्रों की संख्या कम होने के बाद भी यात्रियों का यह झुंड किसी उनका सामना नहीं कर पा रही थी, क्योंकि सभी के साथ परिवार थे. यात्रियों के पास कोई ऑप्शन नहीं था. डर कर ट्रेन से ऊतर कर खड़े हो गये, लगा थोड़ी देर में मामला खत्म होगा, तो दोबारा से ट्रेन खुलेगी.
इतने में दोबारा से 30 से अधिक की संख्या में छात्र दोबारा से ट्रेन में घूस गये और यात्रियों को बाहर फेंकने लगे. इसी दौरान कई यात्री घायल हो गये और कितने के सामान ट्रेन में ही छूट गये. पुलिस पहुंची, तो ट्रेन को स्टेशन की ओर वापस ले जाने की कोशिश की गयी, लेकिन कुछ देर ट्रेन पीछे आयी, तो ट्रेन की एसी बोगी से आग की लपटे आने लगी. सारे यात्री डरे व सहमे हुए थे. वे सब भागने लगे. इसी बीच में ट्रेन दो बच्चे ट्रैक पर गिर गये, लेकिन कुछ गंभीर चोट नहीं आयी. इसी तरह से यह घटना साढ़े ग्यारह बजे तक चलता रही.
पटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन मास्टर यात्रियों के हंगामे से डर चैंबर छोड़ कर भाग निकले. जानकारी के मुताबिक ट्रेन में बैठे सभी यात्री एक-एक कर परेशान या पीट कर स्टेशन पहुंचने लगे और स्टेशन पर हंगामा करने लगे. मामले को बिगड़ता देख स्टेशन मास्टर निकल गये और स्टेशन पर अधिकारी यात्री से छुपते रहे. यात्रियों ने भी अपना गुस्सा स्टेशन पर निकाला और जमकर हंगामा किया. दूसरी ओर ट्रेन में मारपीट करने वाले और आग लगाने के दौरान भीड़ में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिासत में लिया गया है. ये सभी ट्रेन के भीतर से पकड़े गये हैं.
कई ट्रेनें हुईं लेट
पटना : छात्रों के हंगामे, तोड़-फोड़ के कारण कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. शुक्रवार को साढ़े आठ बजे रात के बाद अप व डाउन लाइन में कोई ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से पास नहीं हुई. अप एवं डाउन की कई ट्रेनों को घटना होने के बाद राजेंद्र नगर टर्मिनल से दो स्टेशन पूर्व ही रोक दिया गया. कई ट्रेनें लेट से खुलीं, जिनमें 13007 , 12327, 12423, 03561, 13235,15602 यह ट्रेन शामिल हैं. छात्रों के हंगामे को शांत करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गये और फिर देर रात ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि साउथ बिहार में हुई घटना के बाद अप और डाउन में कुछ ट्रेनों को देर से खोलने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन में हुए हंगामे के बाद साउथ बिहार ट्रेन को वापस राजेंद्र नगर टर्मिनल पर लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement