Advertisement
दानापुर कोर्ट में वृद्ध पर हमला
वारदात . चचेरे भाई ने फसुली से वार कर किया लहूलुहान, आरोपित धराया दानापुर कोर्ट में शुक्रवार को जमीन विवाद में अधेड़ व्यक्ति को उसके चचेरे भाई ने धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया़ दिनदहाड़े हुई इस घटना से कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. दानापुर : व्यवहार […]
वारदात . चचेरे भाई ने फसुली से वार कर किया लहूलुहान, आरोपित धराया
दानापुर कोर्ट में शुक्रवार को जमीन विवाद में अधेड़ व्यक्ति को उसके चचेरे भाई ने धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया़ दिनदहाड़े हुई इस घटना से कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
दानापुर : व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर चंदेश्वर सिंह (65) को कोर्ट परिसर में ही चचेरे भाई परमात्मा सिंह ने फसुली से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया़ जख्मी चंदेश्वर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया़ वहीं, पुलिस ने परमात्मा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गयी. कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवलिया निशान लग गया है़
थाने के नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी रोड निवासी व जख्मी चंदेश्वर सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई राजेंद्र सिंह ने अपने पुत्र विकास के अपहरण करने का आरोप लगा कर मेरे विरुद्ध दानापुर थाना कांड संख्या 176/14 मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में शुक्रवार को तारीख पर हाजिर होने के लिए सीढ़ी के रास्ते प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी एके ठाकुर की कोर्ट में जा रहे थे़ इसी दौरान सीढ़ी से चचेरा भाई परमात्मा सिंह, राजेंद्र सिंह उनके साथ नंद लाल राय व महावीर सिंह उतर रहे थे़ परमात्मा ने उन्हें देखते ही फसुली निकाल कर गरदन, पीठ व हाथ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया़
इससे वे वहीं पर खून लथपथ होकर गिर पड़े. वहीं, गिरफ्तार परमात्मा सिंह ने आरोप लगाया कि चंदेश्वर सिंह उसकी तीन कट्टा जमीन जबरन कब्जा किये हुए हैं और कोर्ट में मामला चल रहा है़ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी चंदेश्वर के बयान पर नामजद मामला दर्ज किया गया है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार परमात्मा सिंह से पूछताछ की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement