17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया किनारे चंदन केरे गछिया…

दुल्हिनबाजार : इलाके में सावन की शुरुआत होने से पूर्व हुई वर्षा को देख कर किसानों ने अपने खेतों की ओर निकल कर खेतीबारी का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, खेतों में कतारबद्ध धान के रोपण कार्यों में लगी महिलाओं के मुख से नदिया किनारे चंदन केरे गछिया से ताहि चढ़ी बोले वन कगवा […]

दुल्हिनबाजार : इलाके में सावन की शुरुआत होने से पूर्व हुई वर्षा को देख कर किसानों ने अपने खेतों की ओर निकल कर खेतीबारी का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं, खेतों में कतारबद्ध धान के रोपण कार्यों में लगी महिलाओं के मुख से नदिया किनारे चंदन केरे गछिया से ताहि चढ़ी बोले वन कगवा रे दइयो व तीसिआ के तेलवा में मथवा बंधवली से मथवा गइले लटीआई रे बिदेशिया जैसे गीतों के स्वर सुनायी पड़ने लगे हैं. क्षेत्र में अपर्याप्त वर्षा होने के बावजूद किसानों ने अपने खेतों में पंप सेट के द्वारा पानी उपलब्ध कर धान का रोपण शुरू कर दिया है.
नहरों में भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आने के कारण किसानों को और भी परेशानी हो रही है. आकाश में घटाओं को देख कर उन्हें वर्षा का आसार दिखाई पड़ने लगा है. वहीं, किसानों की विवशता है कि रोहन नक्षत्र में डाले गये धान केबिचड़े को शीघ्र नहीं रोपा गया, तो पौधे तैयार होने के पूर्व ही फल देना शुरू कर देंगे, जिससे उपज में काफी कमी हो जायेगी.
वहीं, किसानों का कहना है की रोपण कार्य कि शुरुआत पहले ही होनी चाहिए थी, लेकिन देर से वर्षा होने से रोपण की भी शुरुआत देर से ही हुई है. स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूरे इलाके में 6000 हेक्टेयर भूमि पर धान के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे समान्यतः श्रीविधि व अन्य आधुनिक तकनीक द्वारा खेती करने से उपज में अच्छी वृद्धि होगी. इसके लिए क्षेत्र में किसान सलाहकारों को भेज कर किसानों को प्रशिक्षण व जानकारी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें