23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय सोसाइटी के साथ होनी चाहिए

न्यायालय में लगी अमृतधारा का उद्घाटन पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय, पटना सिटी में मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी शाखा द्वारा लगायी गयी अमृतधारा (प्याऊ) का उद्घाटन शुक्रवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने किया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्याय सोसाइटी के साथ होनी चाहिए. समाज को न्याय मिले, […]

न्यायालय में लगी अमृतधारा का उद्घाटन
पटना सिटी : गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय, पटना सिटी में मारवाड़ी युवा मंच की पटना सिटी शाखा द्वारा लगायी गयी अमृतधारा (प्याऊ) का उद्घाटन शुक्रवार को कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने किया. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्याय सोसाइटी के साथ होनी चाहिए. समाज को न्याय मिले, इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर कानून में भी बदलाव होना चाहिए. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपनी बातों को रखा.
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला व सत्र न्यायाधीश विरेंद्र कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशि मोहनका, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता शाखाध्यक्ष संजीव देवड़ा ने की़ संचालन मनोज झुनझुनवाला ने किया. स्वागत राजकुमार गोयनका व संयोजक प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने किया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व अधिवक्ता गोविंद कानोडिया, पार्षद शिव मेहता आदि मौजूद थे.
आदर्श अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, सन्नी साह, मनीष सर्राफ, अमित बागड़िया, पप्पू जालान, कमल नोपानी, हनुमान सहाय गोयल, राजेश देवड़ा, राजेश कानोडिया व शशि शेखर रस्तोगी भी उपस्थित थे. उर्मिला मिश्र ने वंदेमातरम गीत गाये. संघ के महासचिव संजय कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें