Advertisement
कर्जदारों से बचने को दोस्त के घर में छुपा था मसाला व्यवसायी
पटना/बोकारो : पटना सिटी के मारूफगंज निवासी मसाला व्यवसायी को बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने चास के सुल्तान नगर में गुरुवार को बरामद कर लिया. व्यवसायी बसंत जायसवाल से पुलिस ने पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. मसाला के व्यवसाय में उस पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज देने […]
पटना/बोकारो : पटना सिटी के मारूफगंज निवासी मसाला व्यवसायी को बिहार के सीतामढ़ी पुलिस ने चास के सुल्तान नगर में गुरुवार को बरामद कर लिया. व्यवसायी बसंत जायसवाल से पुलिस ने पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. मसाला के व्यवसाय में उस पर काफी कर्ज हो गया था. कर्ज देने वाले पैसों के लिए दबाव बनाये हुए थे.
वह घर में बोलकर गया कि सीतामढ़ी पैसा का तकादा करने जा रहा है. इसके बाद व्यवसायी अपहरण की कहानी रच कर भाग कर सुल्तान नगर निवासी अपने बचपन के मत्रि मोहम्मद इम्तियाज उर्फ राजू के घर में आकर रहने लगा. इधर परिजनों ने सीतामढ़ी के बरगनिया थाना में बसंत जायसवाल के अपहरण की प्राथमिकी 18 जुलाई को दर्ज करा दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की, तो व्यवसायी का लोकेशन चास के सुल्तान नगर में मिला. सीतामढ़ी पुलिस गुरुवार को चास थाना पहुंची. चास पुलिस के सहयोग से सुल्तान नगर निवासी मो इम्तियाज के घर में छापेमारी कर वसंत जायसवाल को बरामद कर लिया. सीतामढ़ी पुलिस व्यवसायी के साथ उसके बचपन के मत्रि मो इम्तियाज को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement