Advertisement
पीयू : दो गुटों में बंटे शिक्षक
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में टीचर दो गुट में बंट गये हैं. प्रो शिव जतन ठाकुर के निलंबन को सही ठहराये जाने के लिए कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. वहीं कुलपति का साथ पूटा भी दे रहा है. यह कहना है पीयू के उन तमाम शिक्षकों जिन्होंने पिटीशन पर हस्ताक्षर नहीं […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में टीचर दो गुट में बंट गये हैं. प्रो शिव जतन ठाकुर के निलंबन को सही ठहराये जाने के लिए कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्रि एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. वहीं कुलपति का साथ पूटा भी दे रहा है. यह कहना है पीयू के उन तमाम शिक्षकों जिन्होंने पिटीशन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं. उन्होंने कहा कि गलत काम में कुलपति का मैं साथ नहीं दे सकता हूं.
वहीं सभी शिक्षकों ने पूटा के कार्यकाल पर भी सवाल उठाया. शिक्षकों ने कहा कि कहा पूटा कुलपति को 48 घंटे काअल्टीमेटम दिया था, लेकिन पूटा खुद अपने फायदे को देख कर कुलपति का साथ दे रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने कहा कि अब तो पूटा का भी कोई मतलब नहीं रह गया है. पूटा के डॉ अनिल कुमार ने कहा कि अभी मैं दिल्ली में हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement