35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा उठानेवाले ट्रैक्टर में अब लगेगा जीपीएस

कवायद . प्रति घंटे की दर से होगा भुगतान निगम के सिटी अंचल में अब जीपीएस मशीन से लैस ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ेगा. इससे कार्यप्रणाली में सुधार आयेगी. पटना सिटी : पटना नगर निगम के सिटी अंचल में कूड़ा उठाने के लिए अब जीपीएस मशीन से लैस ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ेगा, जिसका भुगतान निगम प्रति […]

कवायद . प्रति घंटे की दर से होगा भुगतान
निगम के सिटी अंचल में अब जीपीएस मशीन से लैस ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ेगा. इससे कार्यप्रणाली में सुधार आयेगी.
पटना सिटी : पटना नगर निगम के सिटी अंचल में कूड़ा उठाने के लिए अब जीपीएस मशीन से लैस ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ेगा, जिसका भुगतान निगम प्रति घंटा की दर पर करेगा. हालांकि, उपयोग होनेवाले डीजल को भराने का काम ट्रैक्टर के मालिक को करना होगा. इससे कार्य में पारदर्शिता आयेगी. निगम सिटी अंचल कार्यालय में 33 ट्रैक्टर हैं, जो निजी हैं, जबकि निगम के आठ ट्रैक्टर हैं.
हालांकि, निगम के ज्यादातर ट्रैक्टर जर्जर व पुराने हो चुके हैं. इसके अलावा निगम की अपनी दो जेसीबी मशीनें, तीन टीपर, दो कम्पेटर व तीन रोबोट बॉब कट मशीन कूड़ा उठाने के लिए हैं. इसके अलावा निजी तीन हाइवा का उपयोग भी निगम की ओर से कूड़ा उठाने के लिए किया जाता है.
इस िसस्टम से क्या होगा फायदा
कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जीपीएस लग जाने की स्थिति में अंचल के बीस वार्डों में किस केंद्र से कितने बजे कूड़ा उठाया गया, किस केंद्र पर कितना देर कूड़ा भरने के लिए ट्रैक्टर खड़ा रहा, क्षेत्र से कितने बजे बाहर निकला सभी कुछ का रिकार्ड मशीन में दर्ज होगा. हालांकि, सिस्टम को लागू करने के लिए ट्रैक्टर मालिक विरोध भी कर रहे हैं.
सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी की मानें, तो मौजूदा प्रणाली में निजी ट्रैक्टर के मालिकों को निगम की ओर से प्रति दिन छह सौ रुपये का भुगतना किया जाता है. इसके साथ ही दस लीटर डीजल भी मुहैया कराया जाता है. अब प्रति घंटे की दर से भुगतान किया जायेगा. सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी के अनुसार मशीन लगाने का कार्य अगले सप्ताह से आरंभ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें