Advertisement
दानापुर रेल मंडल में डीपीओ ने संभाला पदभार
पटना : दानापुर मंडल के नये वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी (सीनियर डीपीओ) के रूप में अवधेश कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. श्री कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कार्यों का निष्पादन ससमय पूरा किया जायेगा और ईमानदारी के साथ कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने […]
पटना : दानापुर मंडल के नये वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी (सीनियर डीपीओ) के रूप में अवधेश कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. श्री कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि कार्यों का निष्पादन ससमय पूरा किया जायेगा और ईमानदारी के साथ कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कर्मियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निपटारा करने के साथ-साथ कर्मियों के परिवार के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. श्री कुमार भारतीय रेल कार्मिक सेवा के 98 बैच के अधिकारी हैं.
गंगा में ओवरलोडेड नाव को पकड़ेंगे एसडीओ
पटना. गंगा नदी में ओवरलोडेड
नाव चलाने वाले नाविकों पर सख्ती से पेश आने का आदेश बुधवार को
डीएम ने एसडीओ को दिया है. शाम में भी वैसे घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है, जहां से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसके साथ ही गंगा में ओवरलोडेड नाव नहीं चले, इसको लेकर वैसे घाटों का निरीक्षण स्थानीय पुलिस थाना भी करेंगे, जहां से सबसे अधिक भीड़ गंगा को पार करती है. वहीं, बिहटा व पटना सिटी में एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement