Advertisement
मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम विवि में होगा लागू
कुलपति खुद करेंगे निगरानी, शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों पर रहेगी पैनी नजर पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय स्तर पर एमआइएस की निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति की होगी. […]
कुलपति खुद करेंगे निगरानी, शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों पर रहेगी पैनी नजर
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय स्तर पर एमआइएस की निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति की होगी.
कुलपति को कॉलेजों में नियमित रूप के क्लास कराने, क्लास में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, शिक्षक को कम से कम पांच घंटे अपने विभाग में रहने के साथ-साथ शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों को करने का निर्देश दिया है. छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय तक कॉलेजों या विभागों में रोकने के लिए प्रोग्राम तैयार किये जायेंगे. एमआइएस के माध्यम से पता लगाया जायेगा कि छात्र-छात्राएं क्लास में कितने दिन आते हैं?
उनकी किस विषय में ज्यादा रुचि है? उनके कैरियर के लिए उनकी राय भी ली जायेगी. उन्हें संबंधित विषयों की विशेष रूप से तैयारी करायी जायेगी. इसके अलावा उन्हें स्किल डेवलपमेंट से भी जोड़ा जायेगा. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम वित्तीय अनियमितता पर भी नजर रखेगा. यूजीसी और राज्य सरकार की ओर से जारी की जाने वाली राशि के खर्च पर भी नजर रखेगा. साथ ही परंपरागत व व्यावसायिक कोर्स को बेहतर बनाने के लिए योजना पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement