35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी के विरोध में आक्रोश मार्च

पटना सिटी : मालसलामी थाना के पीदरमड़िया में छेड़खानी की शिकार छात्रा के अभिभावक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने व मुकदमे में फंसाने के खिलाफ बुधवार को मालसलामी से आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना के पीदरमड़िया में छेड़खानी की शिकार छात्रा के अभिभावक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने व मुकदमे में फंसाने के खिलाफ बुधवार को मालसलामी से आक्रोश मार्च निकाला गया.

मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने, बिट्टू कुमार द्वारा दर्ज झुठे मुकदमे को वापस लेने, छात्राओं की सुरक्षा के लिए विद्यालय के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाने आदि मांगों को नागरिकों ने उठाया.

मार्च में राज्य ऐपवा की सचिव अनिता सिन्हा, सचिव नसीम अंसारी, देवरत्न प्रसाद, अनय मेहता, शंभुनाथ मेहता, अर्जुन जायसवाल, उमेश पासवान, गोरख मेहता, महेश चंद्रवंशी, सुरेश सहनी, रवींद्र प्रसाद, ललन यादव, राम नारायण सिंह, धर्मशीला देवी, अर्चना देवी, समफूल देवी, गायत्री देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे. बताते चलें कि बीते सप्ताह हुई छेड़खानी के मामले में जब परिजनों ने आरोपितों के घर पूछताछ की, तो उनके साथ मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें