Advertisement
नवंबर में कंपार्टमेंटल व दिसंबर में टीइटी
पटना. इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं नवंबर में ली जायेंगी. वहीं, टीइटी दिसंबर के पहले सप्ताह में लिया जायेगा. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. पहले इंटर और फिर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. पहली बार इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. इसमें वही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो […]
पटना. इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं नवंबर में ली जायेंगी. वहीं, टीइटी दिसंबर के पहले सप्ताह में लिया जायेगा. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. पहले इंटर और फिर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. पहली बार इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. इसमें वही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो इंटर में सिर्फ एक विषय में फेल हैं. समिति की मानें, तो ऐसे सवा दो लाख छात्र हैं, जिन्हें इंटर में एक विषय में क्राॅस लगा हुआ है.
छात्रों को मिलेंगे तीन मौके, सीबीएसइ पैटर्न पर परीक्षा : मैट्रिक में तीन विषयों में फेल परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल दे पायेंगे. लेकिन, इंटर कंपार्टमेंटल को सीबीएसइ पैटर्न पर किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष आइएसइ आनंद किशोर ने बताया कि सीबीएसइ पैटर्न पर ही कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. इंटर कंपार्टमेंटल देने के तीन मौके छात्रों को दिये जायेंगे. इस साल नवंबर कंपार्टमेंटल देने के अलावा 2017 में मुख्य इंटर की परीक्षा और फिर 2017 की कंपार्टमेंटल की परीक्षा में छात्र शामिल हो पायेंगे.
– बार कोडिंग से ली जायेंगी सारी परीक्षाएं
समिति की अाेर से कंपार्टमेंटल और टीइटी दोनों ही परीक्षाएं नये सिस्टम से लेने की तैयारी की जा रही है. समिति की मानें, तो कंपार्टमेंटल और टीइटी दोनों ही परीक्षाओं में बार कोड को लागू किया जा सकता है. समिति की ओर से प्री और पोस्ट एग्जामिनेशन का साॅफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है. इससे परीक्षा और रिजल्ट तैयार करने में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement