Advertisement
अधिग्रहित जमीन में भवन होने से फोर लेन निर्माण काम बाधित
पटना. राज्य में चार फोर लेन के निर्माण में अधिग्रहित जमीन पर बने भवन समस्या बने हुए हैं. जमीन में बने भवन का मूल्यांकन नहीं होने से उन्हें तोड़ना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से फोर लेन का निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा है. फोर लेन के निर्माण में बाधा दूर करने को […]
पटना. राज्य में चार फोर लेन के निर्माण में अधिग्रहित जमीन पर बने भवन समस्या बने हुए हैं. जमीन में बने भवन का मूल्यांकन नहीं होने से उन्हें तोड़ना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से फोर लेन का निर्माण कार्य भी बाधित हो रहा है. फोर लेन के निर्माण में बाधा दूर करने को लेकर एनएचएआइ के क्षेत्रीय अधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर उन भवनों का मूल्यांकन कराये जाने का आग्रह किया है.
पत्र में कहा गया है कि पटना-बक्सर, फारबिसगंज-जोगबनी व पटना-डोभी फोर लेन के अलावा बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा एनएच का निर्माण होना है. सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण में भवन स्थित है. छह जिलों पटना, आरा,बक्सर, शेखपुरा, अररिया व जहानाबाद में किये गये जमीन अधिग्रहण में भवनों का मूल्यांकन नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement