Advertisement
ऊपर उठा मॉनसून का ड्राफ्ट, नॉर्थ व साउथ इस्ट बिहार में 48 घंटे का अलर्ट
पटना. बिहार-नेपाल में मॉनसून पिछले दो दिनों से सक्रिय हैं, लेकिन रविवार से मॉनसून का ड्राफ्ट बिहार में ऊपर उठ गया है और वह नेपाल की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने ड्राफ्ट के रडार को देखते हुए नाॅर्थ बिहार व साउथ इस्ट में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है […]
पटना. बिहार-नेपाल में मॉनसून पिछले दो दिनों से सक्रिय हैं, लेकिन रविवार से मॉनसून का ड्राफ्ट बिहार में ऊपर उठ गया है और वह नेपाल की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने ड्राफ्ट के रडार को देखते हुए नाॅर्थ बिहार व साउथ इस्ट में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है और जब दोबारा से मॉनसून नेपाल के रास्ते वापस लौटेगा, तो वह थोड़ा नीचे आयेगा, जिसका असर सबसे अधिक उत्तर बिहार में पड़ने की संभावना है. इस कारण से यहां पूर्वानुमान है कि 21 व 22 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
जहां तक पटना, गया, भागलपुर व पूर्णिया की बात है, अब इन जिलों में छिटपुट बारिश होगी. अगले एक सप्ताह तक बिहार का मौसम सुहाना रहेगा. मंगलवार को भी पटना में हल्की बारिश होने की संभावना है और बुधवार से यह संभावना भी बिल्कुल खत्म हो जायेगी. सोमवार को पटना में 31 एमएम बारिश हुई है. सुबह से दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक रुक-रुूक कर बारिश होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement