35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक छत के नीचे कैंसर की सारी जानकारी

गुड न्यूज : महावीर कैंसर संस्थान में मॉलिकुलर लैब शुरू, भरती मरीजों व उनके एक सहयोगी को मुफ्त में मिलेगा भोजन पटना : कैंसर मरीजों को अब रोग की स्थिति, प्रकार और अवस्था के साथ दवाओं की सटीक जानकारी एक ही छत के नीचे मिलेगी. महावीर कैंसर संस्थान में बिहार झारखंड के पहले ‘मॉलिकुलर डायग्नोस्टिक्स […]

गुड न्यूज : महावीर कैंसर संस्थान में मॉलिकुलर लैब शुरू, भरती मरीजों व उनके एक सहयोगी को मुफ्त में मिलेगा भोजन
पटना : कैंसर मरीजों को अब रोग की स्थिति, प्रकार और अवस्था के साथ दवाओं की सटीक जानकारी एक ही छत के नीचे मिलेगी. महावीर कैंसर संस्थान में बिहार झारखंड के पहले ‘मॉलिकुलर डायग्नोस्टिक्स और रिसर्च लैबोरेटरी’ की शुरुआत हो चुकी है.
लोगों को अब सभी जानकारी के साथ सटीक दवा के चुनाव में कठिनाई दूर हो जायेगी. इस लैबोरेटरी के स्थापित होने से मरीजों की रोग की अवस्था की जानकारी प्राप्त कर सटीक दवा के चयन में सहूलियत होगी, जिससे कम समय में सफल इलाज किया जा सकेगा. कैंसर की चिकित्सा में टारगेटेड थिरैपी एक अत्याधुनिक पद्धति है. मॉलिकुलर डायग्नोस्टिक्स लैब की स्थापना से सर्वाधिक फायदा टारगेटेड थिरैपी के लिए दवा के चयन में सुविधा होगी. इस प्रकार के लैब में रोगी को डीएनए और आरएनए की पहचान संभव हो जाती है, जिससे सही मॉलिक्युल की दवा का चयन संभव हो जाता है.
महावीर कैंसर संस्थान में ‘मॉलिकुलर डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च लेबोरेटरी’ का उद्घाटन करते हुए बिहार के लोकायुक्त न्यायमूर्ति सीएम प्रसाद ने कहा है कि महावीर कैंसर संस्थान एक ऐसा संस्थान है, जो यह दर्शाता है कि यदि ठान लिया जाए, तो कोई भी काम असंभव नहीं है.
वहीं न्यायमूर्ति मिहिर कुमार झा ने कहा कि एक मंदिर की बदौलत कैंसर जैसे गंभीर रोग की चिकित्सा के लिए इतना बड़ा अस्पताल खड़ा करना और उसे सुचारु रूप से चलाना बड़ी बात है. संस्थान के संस्थापक एवं महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि संस्थान कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जब भी उनके समक्ष किसी अत्याधुनिक पद्धति का प्रस्ताव आता है, तो वे प्राथमिकता के आधार पर उसे लागू करने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि संस्थान में इलाज करा रहे रोगियों को जिन्हें आवश्यकता होती है, महज 300 रुपये में खून दिया जाता है.
भोजनालय बनाने का काम जोरों पर चल रहा है, काम पूरा होते ही अस्पताल में भरती मरीजों और उनके एक सहयोगी को मुफ्त में भोजन दिया जायेगा. मौके पर वरीय चिकित्सक और पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें