36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न बजट बना, न पुराने मामले निबटे

पटना : जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुए एक पखवाड़े से ज्यादा बीत गये, लेकिन अब तक बोर्ड की पहली मीटिंग भी नहीं आयोजित हो सकी है. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग आयोजित करने की दिशा में कोई पहल नहीं की है. 28 जून को नियुक्तिहोने के बाद एक जुलाई को […]

पटना : जिला पर्षद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुए एक पखवाड़े से ज्यादा बीत गये, लेकिन अब तक बोर्ड की पहली मीटिंग भी नहीं आयोजित हो सकी है. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बोर्ड मीटिंग आयोजित करने की दिशा में कोई पहल नहीं की है. 28 जून को नियुक्तिहोने के बाद एक जुलाई को जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी और उपाध्यक्ष ज्योति सोनी ने कार्यालय का जायजा लिया था.
इस दौरान डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार और डीडीसी अमरेंद्र कुमार को जिला पर्षद में बुनियादी व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया था. लेकिन, अभी तक जिला पर्षद की पहली बैठक करने को लेकर दोनों प्रतिनिधियों की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. जिला पर्षद की अंतिम बैठक करीब चार माह पहले फरवरी में हुई थी, जबकि कम-से-कम हर तीन माह पर बैठक बुलाने का प्रावधान है.
बजट से लेकर संसाधनों के पुनरुद्धार का मामला अटका : बैठक नहीं होने के कारण पर्षद के कई महत्वपूर्ण काम अटके पड़े हुए हैं. इसमें बजट की कार्ययोजना बनाने से लेकर संसाधनों का पुनरुद्धार करने जैसे मुख्य काम शामिल हैं. नयी समिति अब बजट बनाने को लेकर काम करेगी जिससे पता चल सकेगा कि परिषद किस प्रकार अपने आय के साधनों को बेहतर करेगी और खर्च कहां कहां कर सकेगी?
इसके साथ ही संसाधनों के पुनरुद्धार का बहुत पुराना मामला फंसा हुआ है, जो पिछला बोर्ड नहीं कर सका था.सदस्यों ने कहा, अब तक सूचना नहीं, हो जानी चाहिए थी बैठक : जिला पर्षद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा कि बैठक तो अब तक हो जानी चाहिए थी. फतुहा के जिप सदस्य सुधीर यादव ने कहा कि बैठक होनी बहुत आवश्यक है. इसमें विलंब होने से काम प्रभावित हो सकता है.
वहीं बाढ़ के जिप सदस्य विजय शंकर कहते हैं कि इस महीने के अंत में उन्हें बैठक आयोजित करने की जानकारी मौखिक तौर पर मिली है. दुल्हिन बाजार के जिप सदस्य राम निवास शर्मा कहते हैं कि अभी तक बैठक की सूचना नहीं मिल सकी है. उन्हें भी बैठक का इंतजार है. बैठक के दिन ही स्थायी समिति के साथ ही सभी छह समितियों का गठन भी कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें