Advertisement
सड़क निर्माण में देरी पर फूटा आक्रोश
पटना सिटी : जय महावीर कॉलोनी में महावीर मंदिर के पास सड़क व नाला निर्माण कार्य नौ माह में भी पूरा नहीं होने व निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर कर अक्सर दुघर्टनाग्रस्त होने के साथ-साथ जलजमाव से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में संजय सिन्हा, मुकुल किशोर, […]
पटना सिटी : जय महावीर कॉलोनी में महावीर मंदिर के पास सड़क व नाला निर्माण कार्य नौ माह में भी पूरा नहीं होने व निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिर कर अक्सर दुघर्टनाग्रस्त होने के साथ-साथ जलजमाव से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों में संजय सिन्हा, मुकुल किशोर, राधा देवी, कृष्णा प्रसाद, संगीता देवी, शकुंतला देवी समेत अन्य का कहना है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नाला व सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.
तीन माह के अंदर कार्य को पूरा करना था. लेकिन, नौ माह बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका. स्थिति यह है कि बरसात से जलजमाव होने की स्थिति में नाला व सड़क का भेद मिट गया है. अक्सर लोग गड्ढे में गिर रहे है. शनिवार को भी एक बाइक चालक गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लेकिन, प्रशासन मौन है, जबकि इस सड़क का उपयोग अलका कॉलोनी, श्रमजीवी कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, संदलपुर, शिव शक्ति नगर पंचवटी नगर समेत अन्य मोहल्लों के लोग करते है.विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण कार्य शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन को तेज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement