21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों से बंद पड़ा है सोलर ऊर्जा प्लांट

अनदेखी. सीएम नीतीश ने िकया था उद‍्घाटन, घर-घर रोशनी पहुंचाने की थी योजना प्रखंड की जमसौत पंचायत के सिकंदरपुर महादलित टोले में मेसर्स कोटक ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई की ओर से निर्मित सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन तीन अप्रैल, 2010 को सीएम नीतीश कुमार ने किया था़ उद्घाटन के समय उन्होंने कहा था कि महादलित […]

अनदेखी. सीएम नीतीश ने िकया था उद‍्घाटन, घर-घर रोशनी पहुंचाने की थी योजना
प्रखंड की जमसौत पंचायत के सिकंदरपुर महादलित टोले में मेसर्स कोटक ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई की ओर से निर्मित सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन तीन अप्रैल, 2010 को सीएम नीतीश कुमार ने किया था़ उद्घाटन के समय उन्होंने कहा था कि महादलित टोले को सोलर ऊर्जा प्लांट से रोशन करने के लिए एक सोलर लालटेन दी जायेगी.
दानापुर : राज्य सरकार की बहुमुखी परियोजना विभागीय अधिकारियों व कंपनियों की उपेक्षा के कारण बेकार पड़ी हुई है़ं इसका उदाहरण प्रखंड के जमसौत पंचायत का सिकंदरपुर महादलित टोला है, जहां सोलर ऊर्जा प्लांट के जरिये घर-घर रोशनी पहुंचाने की योजना थी. जो आज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
विभागीय व कंपनी के अधिकारियों के कारण लाखों की लागत से निर्मित प्लांट पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है़ इससे महादलित टोला अंधेरे में डूबा हुआ है़ मालूम हो कि प्रखंड के जमसौत पंचायत के सिकंदरपुर महादलित टोला में मेसर्स कोटक ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई की ओर से निर्मित सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन तीन अप्रैल, 2010 को सीएम नीतीश कुमार, तत्कालीन सांसद डाॅ रंजन प्रसाद यादव व स्थानीय विधायक आशा सिन्हा ने किया था़ उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि महादलित टोला को सोलर ऊर्जा प्लांट से रोशन करने के लिए एक सोलर लालटेन दिया जायेगा. रात भर जलाने के बाद सुबह में लालटेन को चार्ज करने के लिए प्लांट में जमा करना होगा़ साथ ही गांव में छह सोलर लाइट लगायी गयी थी. परंतु, रखरखाव के अभाव में बेकार पड़ी हुई है़
आज भी ढिबरी की रोशनी में जीने को विवश हैं लोग
महादलित टोला के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से प्लांट बंद है और न ही सोलर ऊर्जा से संचालित लालटेन मिली है. हम आज भी ढिबरी की रोशनी में जीने को विवश है़
प्लांट के ऑपरेटर श्रवण मांझी ने बताया कि उद्घाटन के दो वर्षों के बाद प्लांट तकनीकी खराबी के कारण बंद है़ उन्होंने इसकी शिकायत कंपनी के अधिकारियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार की, परंतु आज तक कोई पहल नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा संचालित 160 लालटेन महादलितों के बीच उसी समय मुख्यमंत्री ने वितरित किये थे और छह गांवों में सोलर ऊर्जा संचालित लाइटें लगायी गयी थी. विसुंदर मांझी ने बताया कि महादलितों के विकास की बात सब करते हैं . पर, वर्षों से बंद प्लांट को चालू आज तक नहीं किया गया.
इससे महादलित टोला के लोग अंधेरे में जीवन बिताने को विवश हैं . वहीं, एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि इसकी जांच करायी जायेगी व संबंधित कंपनी से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें