Advertisement
शादी कर लौटे रेलकर्मी की घर से बुला कर हत्या
अनहोनी. दानापुर में मिला दूल्हे का शव फुलवारीशरीफ : पटना के चितकोहरा शिवपुरी निवासी रेलकर्मी दयानंद आजाद को हत्यारों ने उसके विवाह के चंद घंटे बाद ही घर से बुला कर बेरहमी से मार डाला. शादी के बाद ठीक से पति का चेहरा भी नहीं देख पायी दुल्हन उनकी लाश देख दहाड़ मार बेहोश हो […]
अनहोनी. दानापुर में मिला दूल्हे का शव
फुलवारीशरीफ : पटना के चितकोहरा शिवपुरी निवासी रेलकर्मी दयानंद आजाद को हत्यारों ने उसके विवाह के चंद घंटे बाद ही घर से बुला कर बेरहमी से मार डाला. शादी के बाद ठीक से पति का चेहरा भी नहीं देख पायी दुल्हन उनकी लाश देख दहाड़ मार बेहोश हो गयी. चंद घंटे पहले तक घर में गूंजने वाली शहनाई परिजनों के चीत्कार और क्रंदन में बदल गयी.
दूल्हे की हत्या की खबर मिलते ही चितकोहरा, शिवपुरी (पटना) से लेकर इस्लामपुर के मखदुमपुर (ससुराल) तक मातम पसर गया. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज मामले को सुलझाने में जुट गयी हैं. दूल्हे के पास रहे 35000 रुपये गायब थे, जबकि शव के पास 100 का नोट पड़ा था. गले में सोने की चेन भी सही सलामत पायी गयी. दयानंद आजाद भभुआ में चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी था. थानेदार ने बताया कि भुसौला-दानापुर सोन नहर रोड शव फेंका हुआ मिला है.
जी भर पति का चेहरा भी नहीं देख पायी मेनका :मेनका के हाथों में लगी मेहंदी का चटख रंग अभी गहरा ही था कि पिया की लाश मिलने की खबर मिली. चंद घंटे पहले जिस युवक के साथ अग्नि के समक्ष सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खायी थीं. मेनका अभी जी भर के पति का चेहरा भी न देख सकी थी. उनकी लाश देख वह बेहोश हो गयी.
चितकोहरा शिवपुरी निवासी महेश राम के छोटे बेटे रेलकर्मी दयानंद आजाद (26 साल) की बरात गुरुवार को इस्लामपुर (नालंदा ) के मखदुमपुर गांव में राम ईश्वर पासवान के घर गयी थी. शुक्रवार को बरात दुल्हन लेकर वापस शिवपुरी लौटी. घर में नाते-रिश्तेदारों व मोहल्ले वालों की भीड़ लगी थी. इसी बीच शाम करीब साढ़े तीन बजे दयानंद घर से निकला.
एक घंटे बाद भाई सत्यानंद के मोबाइल पर किसी ने कॉल कर बताया कि दयानंद का एक्सीडेंट हो गया है और आप खगौल स्थित रेलवे मंडल अस्पताल आ जाएं. कॉल दयानंद के मोबाइल से ही आया था. सत्यानंद खगौल रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे, तो हॉस्पिटल गेट पर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें दयानंद का मोबाइल देते हुए कहा कि आपके भाई की हालत ठीक नहीं थी. उसे दानापुर सदर हॉस्पिटल ले जाया गया है. सत्यानंद दानापुर सदर हॉस्पिटल पहुंचे, तो कंपाउंडर ने बताया कि ऑटो पर एक युवक खून से लथपथ आया था, उसकी हालत नाजुक देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सत्यानंद परिजनों को लेकर पीएमसीएच पहुंचे, जहां देर रात तक दयानंद नहीं पहुंचा था.
शनिवार की सुबह में फुलवारी के भुसौला-दानापुर के पास सोन नहर रोड लाश मिली, जिसकी परिजनों ने पहचान की. बताया जाता है कि हत्यारों ने दयानंद के साले संदीप के मोबाइल पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे 7360885957 नंबर से कॉल कर बताया कि उसके बहनोई दयानंद का एक्सीडेंट हो गया है, जल्दी से कंकड़बाग आ जाइए. वहां से उसे कांटी फैक्टरी मोड़ पर बुलाया गया, फिर राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन, फिर राजेंद्र नगर ओवरब्रिज. संदीप जब ओवरब्रिज पहुंच कर कॉल किया, तो मोबाइल स्विच आॅफ हो गया.
बेटवा हो बेटवा कह बेहोश जाती हैं मां
बिहार राज्य विद्युत बोर्ड में हेड मिस्त्री से रिटायर महेश राम के शिवपुरी घर पर कोहराम मचा है. मां चमेली देवी बेटवा हो बेटवा, कहां चल गेलअ बेटवा, कौन दुश्मनवा मार देलकई गे मइया बोल चीत्कार मार बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. पिता की हालत खराब है. दयानंद तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement