21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी लाइन की ट्रेनों में बढ़ाया गया स्कॉर्ट

सबक. रेलवे लाइन के आसपास के गांवों में आरपीएफ चलायेगा जागरूकता अभियान नीमा हॉल्ट पर हुई दुर्घटना के बाद आरपीएफ ने पीजी लाइन की ट्रेनों में सतर्कता बढ़ा दी है. पटना : शुक्रवार की शाम पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में करेंट दौड़ने से छत पर बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गयी थी और […]

सबक. रेलवे लाइन के आसपास के गांवों में आरपीएफ चलायेगा जागरूकता अभियान
नीमा हॉल्ट पर हुई दुर्घटना के बाद आरपीएफ ने पीजी लाइन की ट्रेनों में सतर्कता बढ़ा दी है.
पटना : शुक्रवार की शाम पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में करेंट दौड़ने से छत पर बैठे तीन यात्रियों की मौत हो गयी थी और एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गये थे. दुर्घटना के बाद आरपीएफ ने पीजी लाइन रूट की ट्रेनों में स्कॉर्ट बढ़ा दिया है. पटना जंकशन से शाम में तीन ट्रेनें गया रूट के लिए रवाना होती हैं. इसमें शाम में 5:30, 6:30 और 9:45 बजे जंकशन से ट्रेनें खुलती है.
इन तीनों ट्रेनों में आरपीएफ के एक इंचार्ज व 14 जवानों की टीम तैनात की गयी है, जो ट्रेन की छत पर बैठने वाले यात्रियों पर नजर रखेंगे. आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त भरत सिंह मीणा ने बताया कि पटना-गया और पटना-इस्लामपुर रूट की ट्रेनों में स्कॉट की टीम बढ़ायी गयी है. आरपीएफ की टीम पटना-गया, पटना-इस्लामपुर और पटना-बख्तियारपुर आदि रेलखंड के आसपास के गांवों में मुखिया व सरपंच के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलायेंगे. वे लोगों को बतायेंगे कि ट्रेन की छत पर यात्रा नहीं करें और ट्रेन की गेट पर खड़ा नहीं हों. साथ ही रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखें.
आरपीएफ में जवानों की कमी के कारण नहीं होता स्कॉर्ट : आरपीएफ को पहले रेलवे प्रोपर्टी की सुरक्षा करनी थी, लेकिन अब यात्री सुरक्षा की भी जिम्मेवारी दी गयी है. जिम्मेवारी बढ़ाने के साथ जवानों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया. स्थिति यह है कि आरपीएफ के 150 जवान हैं, जो प्लेटफॉर्म से लेकर यार्ड और कोचिंग कॉम्प्लेक्स में तैनात हैं.
वहीं, ओवर हेड तार टूटने के मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गयी है. जांच में और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम आने उन पर भी प्राथमिकी दर्ज होगी. हालांकि, दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने दुर्घटना की जांच को लेकर टीम का भी गठन किया है. टीम ने जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंप दी है. इसमें सीधा यात्रियों को ही दोषी कहा गया है.
जिस ट्रेन में वारदात हो, उसकी स्कॉर्ट पार्टी पर हो कार्रवाई : रेल यूनियन : इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एसके पांडे ने रेलवे पुलिस प्रशासन से स्कॉर्ट पार्टी व स्टेशनों पर तैनात रेलवे पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर घटना में रेलवे कर्मचारी व यात्रियों को दोषी माना जाता है, लेकिन इसमें रेलवे पुलिस जो सुरक्षा के जिम्मेदार हैं, वह बरी हो जाते हैं. यूनियन के युवा सचिव नीरज कुमार ने कहा कि रेलवे पुलिस के जवानों पर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हो जाते है.
पटना : पटना-गया रूट में गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है. शनिवार को एक और यात्री की मौत पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में हो गयी. मरीज का नाम नागेश्वर बिंद है और वह मसौढ़ी थाने क्षेत्र का रहने वाला है. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि ओवर हेड तार टूटने के बाद नागेश्वर को करेंट का हल्का झटका लगा. इससे उसका हाथ पावदान के राड से छूट गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. नतीजा नागेश्वर बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसके पैर और सर में गंभीर चोट आयी.
आनन-फानन में लोगों ने मसौढ़ी के किसी प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया, जहां के डॉक्टरों ने सीरियस हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. शुक्रवार को उसको पीएमसीएच लाया गया, जहां सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने बचाने का काफी प्रयास किया. डॉक्टरों की माने तो मरीज की हालत पहले से ही काफी खराब हो गयी थी, यहां पहुंचने के बाद वह और गंभीर हो गया था. हालांकि उसे बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बच नहीं पाया. इसके बाद उसका पोस्टमार्टम पीएमसीएच में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें