Advertisement
सड़क हादसे में चालक की मौत
चालक ट्रक को लेकर पटना की ओर जा रहा था. इस दौरान फोरलेन पर विशाल होटल के समीप ट्रक से गिर कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उपचार के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बख्तियारपुर : पटना फोरलेन पर टेकाबीघा गांव के समीप ट्रक चालक […]
चालक ट्रक को लेकर पटना की ओर जा रहा था. इस दौरान फोरलेन पर विशाल होटल के समीप ट्रक से गिर कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उपचार के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बख्तियारपुर : पटना फोरलेन पर टेकाबीघा गांव के समीप ट्रक चालक रवि यादव (25 वर्ष) की मौत ट्रक से गिर कर हो गयी. मृतक अथमलगोला थाने के सबनिमा गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार रवि यादव शुक्रवार की शाम ट्रक को लेकर पटना की ओर जा रहा था. इस दौरान फोरलेन पर विशाल होटल के समीप ट्रक से गिर कर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके साथ चल रहे ट्रक के मालिक मोगलपुरा
गांव निवासी उमेश राय ने उसे उपचार के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भरती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार व बीडीओ दिवाकर दीनबंधू व अथमलगोला थानाध्यक्ष व सीओ आलोक कुमार वहां पहुंचे व जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत व बीडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार नकद दिये जाने के बाद जाम को हटाया गया.
इस बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों व स्थानीय लाेगांे में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.
परिजनों व स्थानीय लाेगांे में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार पटना जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस बीच ट्रक मालिक ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण उत्तेजित हो शव को एनएच पर लालो कुंवर हाइस्कूल के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया. नतीजन आवागमन अवरुद्ध होने के साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. िजससे लोगों के आवाजाही में काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement