Advertisement
नेपाल में भारी बारिश बिहार में रेड अलर्ट
पटना : शनिवार को नेपाल में भारी बारिश होने से सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने राज्य मेें रेड-अलर्ट जारी किया है. जल संसाधन विभाग बाढ़ से निबटने के लिए सभी नदियों पर सेटेलाइट से नजर रखने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं, नदियों की […]
पटना : शनिवार को नेपाल में भारी बारिश होने से सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने राज्य मेें रेड-अलर्ट जारी किया है. जल संसाधन विभाग बाढ़ से निबटने के लिए सभी नदियों पर सेटेलाइट से नजर रखने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं, नदियों की निगरानी के लिए विभाग जल्द ही नेशनल रिमोट सेंसिंग भी लगाने जा रहा है.
इस सिस्टम से जल संसाधन विभाग और बाढ़ नियंत्रण में लगी टीम तटबंधों की पुख्ता निगरानी कर सकेगी. आज पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, खगड़िया, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और सहरसा से सटे नेपाल के सीमा क्षेत्रों में जनकपुर, भैरवा और ओखला डुंगा में 62 से 90 मिलीमीटर बारिश हुई है. नेपाल की सीमा क्षेत्र में हुई भारी बारिश से उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ की आशंका बनी हुई है, हालांकि बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने फिलहाल इस संभावना से इनकार किया है.
पटना. पटना में इस बार औसत से कम बारिश हुई है. अभी तक 304.6 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 169.8 एमएम ही हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले सौ साल के आंकड़ों के मुताबिक पटना में औसत से कम बारिश का होना चिंता का विषय है.
शनिवार को पटना में 12 एमएम बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्णिया में हुई. यहां 70 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बारिश के कारण शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री तो अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री से. दर्ज किया गया. रविवार को पटना में बारिश की संभावना है. बादल छाये रहेंगे और साधारण बारिश हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement