35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार

पटना : इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक व एमआइएम नेता ओवैसी के समर्थन में निकाली गयी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाये जाने के मामले में पटना पुलिस ने रैली के आयोजक पीएफआइ (पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के मिथिलांचल जोन के सचिव मो तौफिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही घटना में […]

पटना : इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक व एमआइएम नेता ओवैसी के समर्थन में निकाली गयी रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाये जाने के मामले में पटना पुलिस ने रैली के आयोजक पीएफआइ (पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के मिथिलांचल जोन के सचिव मो तौफिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य की पहचान की जा रही है.
तौफिक मूल रूप से मधुबनी के बेनीपट्टी का रहने वाला है और दरभंगा के एक कॉलेज में बीए पार्ट थ्री का छात्र है. रैली को लेकर ही तौफिक दो दिन पहले पटना आया था. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ही तौफिक को पकड़ लिया था और पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी.
इस संबंध में देशद्रोह, उत्तेजना फैलाने व सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की आइबी एटीएस व सीआइडी भी अपने स्तर से जांच कर रही है. खास बात यह है कि पुलिस को इस संबंध में जो वीडियो प्राप्त हुए है, उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है. जिससे इस बात की पूरी तरह पुष्टि हो सके कि वीडियो सही है या नहीं और उसमें क्या-क्या बातें हुई हैं. इधर कुछ अन्य वीडियो भी पुलिस के समक्ष आये हैं, जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाने की पुष्टि नहीं हो पा रही है.
पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि हो सकता है कि वीडियो में टेंपरिंग की गयी हो. इन सभी मामलों को लेकर ही वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है. विदित हो कि मो जाकिर के समर्थन में पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, भारतीय मोमिन फ्रंट व सोशल डेमोक्रेटिक ऑफ इंडिया द्वारा जुलूस निकाला गया था. लेकिन जुलूस के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी.
एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है. एफएसएल जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि उसमें क्या है और क्या हुआ था? उन्होंने बताया कि इसमें जो लोग भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें