27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…सर देखिए, हम चाइनीज राखियों को बाजार से आउट कर देंगे

कौशल विकास दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित पटना : कुर्जी बालू पर की रहने वाली कल्पना और ज्योति चाहती हैं कि बाजार में चाइनीज राखियों का कब्जा नहीं रहे. विशुद्ध बिहारी तकनीक से बनी राखियां ही बाजार में बिके और सस्ती तथा इको फ्रेंडली रहे. उन्होंने अपनी इसी सोच को अपने कौशल में […]

कौशल विकास दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम आयोजित
पटना : कुर्जी बालू पर की रहने वाली कल्पना और ज्योति चाहती हैं कि बाजार में चाइनीज राखियों का कब्जा नहीं रहे. विशुद्ध बिहारी तकनीक से बनी राखियां ही बाजार में बिके और सस्ती तथा इको फ्रेंडली रहे. उन्होंने अपनी इसी सोच को अपने कौशल में दिखाया है.
पाटलिपुत्र की एटीडीसी में जब उनके कौशल को देखने जिला उद्योग महाप्रबंधक अशोक कुमार पहुंचे तो उन्होंने भी दोनों का हौसला बढ़ाया. दोनों बच्चियों ने भी तपाक से कहा…सर देखियेगा, हम चाइनीज राखियों को बाजार से आउट कर देंगे. मौका था विश्व कौशल दिवस पर आयोजित समारोह का. इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों में शिवानी किरण का नैपकिन स्टैंड, अनिता का ऊन का जूता, पूजा कुमारी का वेस्टेज बैंगल का बनाया पेन होल्डर, निशु और मीरा का पेपर लैंप, अल्का और विकास की जूट की बोनसाई, आदित्य का बच्चों के फैशनेबल कपड़े, कविता के सरसो दाने की पेंटिंग की प्रदर्शनी खूब भा रहा था.
कौशल विकास से ही बदल सकती है तसवीर
पटना. अस्ट्रिक ग्रुप ऑफ कंपनिज में शुक्रवार को वर्ल्ड यूथ स्किल डे मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि बिहार सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये कई लिबरल पॉलिसी अपना रही है.
विशिष्ट अतिथि सहकारिता विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि पुरुष के साथ-साथ महिलायें भी रोजगार से जुड़ने के लिये कौशल विकास के कार्यक्रमों से जुड़ें. कार्यक्रम में 284 विद्यार्थियों को कौशल विकास के तहत कोर्स पूरा करने के लिये सम्मानित भी किया गया. कोर्स सीआइआइ के सहयोग से पूरा करवाया गया है. कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, मनीष कुमार, सीआइआइ बिहार के उपाध्यक्ष प्रभात सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन ग्रुप के निदेशक पीके सिन्हा ने किया.
कौशल विकास के लिए सौ करोड़ : महाप्रबंधक
पटना. कौशल विकास के लिए सौ करोड़ रुपये का फंड राज्य सरकार ने जारी किया है, इस फंड का इस्तेमाल चालू वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण के लिए होगा. ये बातें उद्योग विभाग के जिला उद्योग महाप्रबंधक अशोक कुमार ने कही. वे पाटलिपुत्र स्थित एटीडीसी में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि कौशल विकास को हमारी सरकार सबसे प्राथमिकता में रख कर काम कर रही है. उद्याेग विभाग भी इसी महत्कांक्षी योजना पर काम कर रही है.
इसी वित्तीय वर्ष में इस राशि से हम सबसे प्रशिक्षित केंद्रों की मदद से राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देंगे. जिन संस्थानों से इसके लिए करार किया जायेगा, उसमें एडीसीटी, सिपेट, एनआइटी पटना जैसे सेंटर शामिल हैं. स्टार्ट अप योजना अगस्त में लांच होगी. योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं में स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन देने की दिशा में काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें