28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना पढ़े टॉपर बनने की गुंजाइश नहीं : नीतीश

कार्यक्रम. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष- कहा, विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं, प्रचार में नहीं. पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिना पढ़े टॉप होने की गुंजाइश नहीं है. इसका बहुत अच्छा इंतजाम हो गया है. उन्होंने कहा […]

कार्यक्रम. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष- कहा, विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं, प्रचार में नहीं.
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिना पढ़े टॉप होने की गुंजाइश नहीं है. इसका बहुत अच्छा इंतजाम हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बिहार को बदनाम किया. टॉपर मामले की जानकारी मिली तो हमने कहा कि यह आपराधिक मामला है. अब आप लोग देख ही रहे हैं कि कौन-कौन लोग धरा रहे हैं. यहां ऐसा कुछ चलने वाला नहीं है. ऐसेे मामले में कोई नहीं बचा सकेगा.
सीएम ने कहा कि एक बार वैशाली जिला में बहुमंजिली इमारत पर चोरी करते देखा गया. अशोक चौधरी जी के नेतृत्व में ऐसा टाइट किया कि कहीं चोरी नहीं चली. कहीं से कोई समाचार भी नहीं आया. उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की मेहरबानी है कि इस तरह के मामले पकड़ में आ गया. अब ऐसा इंतजाम होगा कि सब ठीक हो जायेगा. अगली बार इस तरह की भी खबर नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम बिहार का विकास कर देश की तरक्की चाहते हैं. बिहार का पहले का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं. यह सब युवाओं से ही संभव है.
हम आश्वस्त हैं कि हमें इसमें कामयाबी मिलेगी. हमलोग चुपचाप काम करने में विश्वास करते हैं, प्रचार में नहीं. उन्होंने कहा कि कौशल विकास में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेना ही होगा. आप जब प्रशिक्षण लेंगे तो आपका फोटो भी बनता रहेगा. आप प्रशिक्षण लिये कि नहीं इसकी जानकारी मिल जायेगी. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कटाक्ष किया. अधिवेशन भवन में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विदेश यात्रा में मेरी रुचि नहीं है.
शुरू से ही मैं इसे नकारता रहा हूं. विदेशों में कई प्रकार की परेशानी होती है. वहां के हिसाब से कपड़ा पहनना पड़ता है. खानपान में दिक्कतें होती है. आजकल तो घर बैठे सभी सूचनाएं मिल ही जाती है. ऐसे में विदेश जाना जरूरी नहीं है. हां मैं विदेश यात्रा का विरोधी नहीं हूं और एतराज भी नहीं है. मुख्यमंत्री ने बिहार कौशल विकास मिशन का वेब पोर्टल भी लांच किया.
लोकसभा चुनाव में भाजपा की घोषणा और बाद में उसे जुमला कहने पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार को सात निश्चय में शामिल किया गया है. यह सात निश्चय है, कोई जुमला नहीं है. इसे पूरा करने में सरकार लगी हुई है.
अधिवेशन भवन में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रममें मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग चुनाव के दौरान घोषणा करते हैं. बाद में चुनावी घोषणा को जुमला करार दिया. यह महागंठबंधन के साझा कार्यक्रम में शामिल है. इसे हर हाल में लागू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें