पटना : पटना गया रेलखंड पर ओवर हेड वायर टूटने से हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों से केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मुलाकात की. यादव ने पीएसीएच पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रेन हादसे की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. रामकृपाल यादव ने पीएमसीएच की कुव्यवस्था और मृतकों के सही समय से पोस्टमार्टम नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी से भी बात की.
रामकृपाल यादव ने घायलों से बातचीत कर उन्हें समुचित इलाज का भरोसा दिया और उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की. गुरुवार को नीमा हॉल्ट के पास ओवर हेड वायर टूटने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी वहीं दो दर्जन के करीब यात्री झुलस गये थे. गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.