Advertisement
मालसलामी में छेड़खानी को लेकर मारपीट, हंगामा
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग मुहल्ले में बुधवार को छेड़खानी को लेकर मारपीट व हंगामा हुआ. बताया जाता है कि एक सरकारी विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी साजन कुमार,विक्की कुमार, बिट्टू कुमार समेत अन्य ने छेड़खानी की. छात्राओं ने […]
दोनों पक्षों ने दर्ज करायी शिकायत
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग मुहल्ले में बुधवार को छेड़खानी को लेकर मारपीट व हंगामा हुआ. बताया जाता है कि एक सरकारी विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थीं, तभी साजन कुमार,विक्की कुमार, बिट्टू कुमार समेत अन्य ने छेड़खानी की.
छात्राओं ने इसका विरोध किया और घर आकर परिजनों को बताया. इसके बाद जब परिजन विद्यालय के गेट के पास पहुंचे, तो आरोपित छात्रों को समझाने लगे, तो उन लोगों ने अभिभावक उमेश पासवान व पत्नी अर्चना देवी के साथ मारपीट की. आरोपितों ने रॉड से मारपीट की. इसके बाद आसपास के लोग जुट गये. पीड़ित अभिभावकों का कहना है कि अक्सर विद्यालय गेट के बाहर यह युवक खड़ा रहता है और छात्राओं के साथ छेड़खानी करता है. इधर, मारपीट की शिकायत उमेश ने मालसलामी थाना में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसमें दूसरे पक्ष से बिट्टू ने शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायत में उसने बताया कि घर में खाना खा रहा था, हल्ला होने पर बाहर निकला, तो उमेश पासवान, श्रीकांत पासवान व अन्य ने पकड़ कर रॉड से मारापीटा. दूसरी ओर, छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए भाकपा माले का शिष्टमंडल एसडीओ योगेंद्र सिंह ने मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवालों में नसीम अंसारी, अनय मेेहता, महेश चंद्रवंशी, गोरख मेहता, देवरत्न प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement