पटना : बिहारकी राजधानी पटनाके एसके पुरी स्थितनाइन टू नाइन मॉल से खरीदेगये बच्चे के दूध में कीड़ापायेजाने कीशिकायत परस्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसकी शिकायत बाढ़ से भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने स्वास्थ्य विभाग से की थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मॉल में छापेमारी की.
जानकारीके मुताबिक विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने डीएम, एसएसपी समेत खाद्य विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की. छापेमारी के दौरान मॉल में मौजूद सभी न्यूट्रीटेंट को सील कर दिया गया है. छापेमारी करने आये फूडअधिकारियों ने दूध का नमूना भी साथ लिया. दूध को सैंपलजांच के लिए लैब भेजा जा रहा है.
मीडिया रिपोट के मुताबिक विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया कि मेरे बेटे ने दो दिन पहले बच्चे के लिए दूध का डब्बा यहां से खरीदा था. जिसे पीने के बाद मेरीग्यारह महीने की पोती बीमार पड़ गयी. जब डब्बे को गौर से देखागयातो उसमें छोटे-छोटे कई कीड़े मिले. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पटना के डीएम से की जिसके बाद छापेमारी की गयी.