35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एक अगस्त से पाटलिपुत्र से पांच इलेक्ट्रिक ट्रेनें

पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें खुल रही हैं. ये सभी डीजल इंजन की ट्रेन हैं. हालांकि, लंबी दूरी की ट्रेनें को पाटलिपुत्र से दानापुर तक डीजल इंजन लाता है और दानापुर स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है. दानापुर रेलमंडल की ओर से दानापुर-सोनपुर रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम […]

पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें खुल रही हैं. ये सभी डीजल इंजन की ट्रेन हैं. हालांकि, लंबी दूरी की ट्रेनें को पाटलिपुत्र से दानापुर तक डीजल इंजन लाता है और दानापुर स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाता है. दानापुर रेलमंडल की ओर से दानापुर-सोनपुर रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कराया जा रहा था, जो पूरा हो गया है. इसका निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त भी कर चुके है. अब दानापुर रेलमंडल एक अगस्त से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाने की योजना बना ली है. तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंकशन से गुजरनेवाली पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जो दानापुर से पाटलिपुत्र जंकशन-सोनुपर-हाजीपुर होते हुए बरौनी और आगे के स्टेशनों तक जायेंगी.
इसमें डिब्रूगढ़ राजधानी, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, कामाख्या लोकमान्य तिलक, सीमांचल एक्सप्रेस और गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल है. डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव दानापुर स्टेशन व पाटलिपुत्र जंकशन पर भी सुनिश्चित किया गया है. दानापुर-सोनपुर रेलखंड पर हुए इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का पूर्व क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त दो बार निरीक्षण कर चुके है. हालांकि, अब तक सीआरएस ने इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाने की स्वीकृति नहीं दी है. दानापुर रेलमंडल के अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त से पांच इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने की योजना है. हालांकि, सीआरएस पहले स्वीकृति दे देते हैं, तो एक अगस्त से पहले ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मालवाहक ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें