Advertisement
70 हजार की बाइक बेचते थे महज तीन हजार में
गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, बाइकें हुईं बरामद पटना : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से महंगी बाइक की चोरी कर मात्र तीन हजार में बिक्री करनेवाले बाइक चोर गिरोह का फुलवारीशरीफ पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ लिया और इनके पास से छह बाइकें व पार्ट-पुरजे बरामद […]
गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, बाइकें हुईं बरामद
पटना : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से महंगी बाइक की चोरी कर मात्र तीन हजार में बिक्री करनेवाले बाइक चोर गिरोह का फुलवारीशरीफ पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ लिया और इनके पास से छह बाइकें व पार्ट-पुरजे बरामद किये है. पकड़े गये चोरों में गुड्डू कुमार, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार, मनीष यादव व छोटू शामिल है.
ये सभी आलमगंज, मालसलामी व बाइपास के रहनेवाले है. 70 हजार कीमत की बाइक वे लोग मात्र तीन हजार में बेच चुके है. साथ ही ये लोग हाजीपुर, राघोपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय आदि इलाकों में भी चोरी की बाइकों की बिक्री कर चुके है.
इन सभी को सिटी एसपी पश्चिमी सत्यप्रकाश के नेतृत्व में फुलवारी डीएसपी राकेश कुमार, फुलवारी थानाध्यक्ष अकिल अहमद की टीम ने पकड़ा. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ थाने के मौर्य विहार कॉलोनी में चोर गुड्डू एक बाइक को चुरा रहा था. लेकिन, स्थानीय लोगों ने देख लिया और फिर उसे जम कर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उससे पूछताछ की और पटना सिटी व बाइपास इलाके में छापेमारी कर अन्य सभी को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से चोरी की छह बाइकें बरामद कर गयी. एक बाइक का केवल पार्ट-पुरजा ही बरामद हुआ.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग बाइक की चोरी शहरी क्षेत्र से करने के बाद ग्रामीण इलाकों में कम कीमत पर बेच देते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement