36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में होगी 1825 शिक्षकों की नियुक्ति, 26 जुलाई तक करें आवेदन

पटना : राजधानी पटना के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिये शिक्षकों की वैकेंसी निकली है. सभी आवेदक 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर 1825 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. सभी आवेदक पटना नियोजन इकाई के लिये जिला परिषद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. नगर निगम के लिये […]

पटना : राजधानी पटना के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिये शिक्षकों की वैकेंसी निकली है. सभी आवेदक 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. कुल मिलाकर 1825 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है. सभी आवेदक पटना नियोजन इकाई के लिये जिला परिषद कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. नगर निगम के लिये राजकीय कन्या उच्च विद्यालय डाक बंगला चौराहे पर आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदक कोई दिक्कत होने पर नगर परिषद और नगर पंचायत के लिये कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं.

पटना जिला के वेबसाइट पर है विस्तृत जानकारी

पटना जिला के सरकारी वेबसाइट patna. bih. nic. in पर भी आवेदक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा वैकेंसी माध्यमिक स्कूलों में है. इसमें 970 शिक्षकों के लिये वैकेंसी है. वहीं उच्च माध्यमिक में 855 रिक्त पद है. विस्तृत रिक्तियों के मुताबिक उच्च माध्यमिक जिला परिषद, पटना में 589, पटना नगर निगम में 130, नगर परिषद में 109 और नगर पंचायत में 27 सीटें रिक्त हैं. सभी जगहों को मिलाकर सबसे ज्यादा वैकेंसी फिजिक्स में 126 है. वहीं मैथ में 115, अंग्रेजी में 110, कैमेस्ट्री में 107 वैकेंसी है. मनोविज्ञान में 59 और हिंदी में 50 रिक्तियां हैं.

पटना नगर निगम में वैकेंसी

पटना नगर निगम में आवेदन करने वाले शिक्षकों के लिये भी काफी रिक्तियां हैं. पटना नगर निगम में 374, जिला परिषद में 512 रिक्तियां हैं. माध्यमिक में जिला परिषद में सबसे अधिक वैकेंसी सामाजिक विज्ञान में 106, गणित में 88, अंग्रेजी में 72, हिंदी में 73, उर्दू में 54, संस्कृत में 70 और विज्ञान में 24 रिक्तियां हैं. नगर निगम में सामाजिक विज्ञान में 80,गणित में 61, विज्ञान में 56, अंग्रेजी में 47,हिंदी में 46,उर्दू में 22,संस्कृत में 45 और शारीरिक शिक्षा में 17 पद हैं.

नियुक्ति संबंधी कार्यक्रम

विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक मेधा सूची की तैयारी 20 जुलाई को होगी. वहीं सूची का अनुमोदन 22 जुलाई को किया जायेगा. मेधा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जायेगा जबकि सूची पर आपत्ति 10 अगस्त तक ली जायेगी. आपत्ति निराकरण व अंतिम सूची प्रकाशन 12 अगस्त को होगा. प्रमाण पत्र की जांच 18 अगस्त को की जायेगी. वहीं नियोजन पत्र का वितरण 20 अगस्त को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें