21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के व्हाट्स एप पर आये चालीस हजार मैसेज, सड़क समस्या कम, हाय-हेलो अधिक

सॉफ्टवेयर विकसित करने की हो रही तैयारी पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सड़क से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किये. लेकिन, व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज में सड़क समस्या कम तरह-तरह के मैसेज अधिक आ रहे हैं. उनके नंबर पर हाय-हैलो भी हो रहा है. व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को […]

सॉफ्टवेयर विकसित करने की हो रही तैयारी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सड़क से संबंधित समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किये. लेकिन, व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज में सड़क समस्या कम तरह-तरह के मैसेज अधिक आ रहे हैं. उनके नंबर पर हाय-हैलो भी हो रहा है. व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को रजिस्टर में अंकित करने के दौरान इसका खुलासा हुआ है.
उप मुख्यमंत्री ने मूल रूप से पथ निर्माण विभाग में सड़क निर्माण के बारे में हो रही समस्या की जानकारी लेने के लिए 15 दिन पहले व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक व्हाट्सएप पर लगभग 40 हजार मैसेज आ चुके हैं. मैसेज में पथ निर्माण विभाग की सड़क समस्या से संबंधित कम मैसेज है, दूसे विभागों की समस्या अधिक है. व्हाट्सएप पर गली-मोहल्ले की सड़कों से संबंधित समस्याओं के बारे में भी मैसेज दिया गया है.
व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को लेकर विभाग भी असमंजस में है. व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को लिस्टेड करने के लिए विभाग सॉफ्टवेयर विकसित करने की तैयारी कर रही है. व्हाट्सएप पर आनेवाले मैसेज को छांटने का काम होगा. सड़क समस्या से जुड़े मैसेज को एक जगह लिस्टेड कर उसे संबंधित पथ प्रमंडल को भेजा जायेगा.
जहां सड़क की समस्या को दूर किया जायेगा. सड़क संबंधित गड़बड़ी को दूर कर उसे व्हाट्सएप के जरिये उपमुख्यमंत्री को मैसेज भेजा जायेगा.
लड़कियों ने भी भेजे जबरदस्त मैसेज
उपमुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप नंबर जारी करते कभी यह सोचा भी नहीं था कि उनका यह कदम विभाग के लिए और खुद उनके लिए सिर दर्द साबित होगा. उनके व्हाट्सएप नंबर पर बड़ी संख्या में पर्सनल संवाद भी आये हैं. खासकर लड़कियों ने हाय-हेलाे से कैसे हो आप जैसे संवाद भी भेजा है.
दरअसल , विभाग द्वारा जारी व्हाटसएप नंबर को लड़कियों ने उप मुख्यमंत्री पर्सनल नंबर मान उस पर तोबड़तोड़ संवाद भेजा है. सूत्रों की माने तो कुछ संवाद अधिक ही पर्सनल टाइप हैं. यह संवाद विभागीय अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. फिलहाल ऐसे संवाद को डिलीट किये जा रहा हैं और सड़क निर्माण से संबंधित आयी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें