Advertisement
नर्सिंग होम की जांच पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पिछले साल दवा दुकानों की हुई जांच तथा पटना के बाइपास 90 निजी नर्सिग होमों की जांच पर श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध किया है. मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है कि जांच का किया हुआ सरकार इसका […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पिछले साल दवा दुकानों की हुई जांच तथा पटना के बाइपास 90 निजी नर्सिग होमों की जांच पर श्वेत पत्र जारी करने का अनुरोध किया है.
मोदी ने सवालिया लहजे में कहा है कि जांच का किया हुआ सरकार इसका उत्तर दे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह चौपट हो गयी है. मोदी मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव रंजन भी मौजूद थे.
यूपी चुनाव को लेकर राजद व जदयू में खटास बढ़ा : डॉ. प्रेम
विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर महागंठबंधन के दल जदयू, राजद व कांग्रेस में खटास बढ़ गया है.
अलग–अलग तरीके से काम कर रहें हैं.
27 नवंबर से पांच जनवरी के बीच राज्य के विभिन्न शहरों में बड़े पैमाने पर नकली दवा के नाम पर छापेमारी की गयी. कहा गया कि बड़े पैमाने पर नकली दवा पकड़ी गयी. नकली दवा के नाम पर 1200 सैंपल एकत्रित किया गया. जिसमें 500 को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया. इसमें एक भी नकली नहीं पाया गया. सिर्फ एक दवा अपने मानक के अनुसार नहीं था.
भाजपा नेता ने सवाल उठाया कि जब बड़ी संख्या में दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया तो फिर निलंबन वापस कैसे हुआ. छापामारी अभियान बंद क्यों हो गया. मिठाई दुकानों में छापामारी का क्या हुआ. दवा, मिठाई और नर्सिंग होम के कितने मामले में मुकदमा हुआ. मोदी ने कहा कि पटना में छापामारी के लिए जो विशेष जांच दल गठित किया गया उसमें अशोक यादव और विकास शिरोमणि को शामिल किया गया जो 2008-09 में पीएमसीएच में 12.63 करोड़ के दवा घोटाले के अभियुक्त हैं. यादव को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप के बाद भी गया में ड्रग लाइसेंसिंग आथिरिटी नियुक्त किया गया.
मोदी ने आरोप लगाया कि छापेमारी के बाद दुकानदारों से बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली की गयी और मामले को रफा-दफा करने के लिए राजनीतिक आकाओं को पैसा पहुंचाया गया. जांच रिपोर्ट पहले लालू प्रसाद को दिखाया गया. अस्पताल में 234 तरह की दवा की जगह महज 11 तरह की दवा है.
नीतीश यूपी में वोट कटवा साबित होंगे
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री के यूपी दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो यूपी में वोट कटवा साबित होंगे. उनकी और लालू प्रसाद का यूपी में कोई प्रभाव नहीं हैं. मुख्यमंत्री कांग्रेस की रणनीति के तहत यूपी जा रहे हैं.
उनका स्वजातीय मत भाजपा को मिलता रहा है. उसको प्रभावित करने के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है. एक प्रश्न के उत्तर में मोदी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि मुकेश पाठक की शादी जेल में कैसे हुयी. कन्यादान किसने किया. जेल में पत्नी कैसे गर्भवती हो गयी. सरकार इस वात का उत्तर दे कि उसे किसका वरदहस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement